कई माह बीत जाने के बाद भी लालगंज पुलिस ने दिव्यांग महिला का मुकदमा नहीं किया दर्ज।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*कई माह बीत जाने के बाद भी लालगंज पुलिस ने दिव्यांग महिला का मुकदमा नही किया दर्ज*

 बस्ती 21 सितम्बर   लालगंज पुलिस द्वारा 5 माह बीतने के बाद भी मारपीट के मामले में दिव्यांग वन्दना पाण्डेय का मुकदमा दर्ज नही कर रही है । 

जानकारी देते चलें कि 12 अप्रैल 2023 को शाम 7:30 बजे अमित पांडेय ,राकेश पांडेय ,सुनीता पांडेय , तनूजा पांडेय ने दिव्यांग वंदना पांडेय के घर में घुसकर दिव्यांग बंदना पांडेय के ऊपर लाठी - डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े एवं लाठी डंडा तान कर जान से मारने की धमकी दिया था और मोबाइल एवं सोने की चेन छीन लिया था एवं घर में परिवार के सदस्य न मिलने पर मकान में रखा लैपटॉप और घर में रखे सामान को तोड़-फोड़ दिया था ।

अमित पांडेय द्वारा धमकी दिया गया था  कि दिव्यांग वंदना पांडेय के पूरे परिवार को बोटी - बोटी काटने एवं 4 साल बाद जान से मारने की धमकी भी दिया था । पीड़ित दिव्यांग वंदना पांडेय ने घटना की सूचना 112 नम्बर की पुलिस को दिया था और चौकी प्रभारी महसों से संपर्क करके घटना को अवगत कराया था |

चौकी प्रभारी द्वारा उक्त मामले में रुचि न लेने पर उसी रात थाना प्रभारी लालगंज को तहरीर देने के लिए पीड़ित परिवार गया था,लेकिन लालगंज थाना प्रभारी ने रात में तहरीर लेने से इनकार कर दिया था । दिव्यांग बन्दना पांडेय 90% विकलांग है । 90% दिव्यांग होने के कारण आने - जाने में पूरी तरह असमर्थ हैं ।  05 माह से लगातार न्याय के लिए भटक रही है ।

 न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक बस्ती , जिलाधिकारी बस्ती एवं मा० मुख्यमंत्री तक शिकायत किया था लेकिन लालगंज पुलिस द्वारा एवं जांच अधिकारी द्वारा जांच के नाम फर्जी रिपोर्ट लगाया जा रहा है । दिव्यांग वन्दना पाण्डेय ने बताया कि 05 माह से कई बार महसों पुलिस चौकी , लालगंज थाना , एसपी , डीएम कार्यालय तक आने जाने में कई हजार रुपये किराया लग गया है अब मात्र आत्म हत्या करना बाकी है । दिव्यांग वन्दना पाण्डेय शारीरिक विकलांगता के साथ मानसिक तनाव झेल रही है । प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए तरह - तरह की कानून जारी कर रही है लेकिन दिव्यांग वन्दना पाण्डेय को 05 माह से न्याय न मिलना प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है ।

इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीती खरवार ने बताया कि शिकायत के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है उक्त मामले की जांच की जा रही है, जांच में मामले की सही पुष्टि होने पर जल्द ही मुकदमा दर्ज करने के लिए लालगंज थाने को निर्देशित किया जायेगा ।

दिव्यांग वन्दना पाण्डेय के साथ अन्याय किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले

          kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करे।

Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image