मानबढ़ों ने वाहन को ओवरटेक कर जेवरात छीन , जान से मारने की दी धमकी।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*मनबढ़ों ने वाहन को ओवरटेक कर जेवरात छीन, जान से मारने की दी धमकी* 

👉🏾पीड़िता ने कार्यवाही हेतु वाल्टरगंज पुलिस को दिया तहरीर ।

  बस्ती 30 सितम्बर 23.

जिले में पुलिस की सख्ती के बाद भी अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है । मनबढ़ों के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि महिला किन्नर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं ।

 29 सितंबर को दोपहर  वाल्टरगंज थाना के अन्तर्गत स्थित बारह छत्तर में यादव सुमन किन्नर के चार पहिया वाहन को ओवरटेक कर जबरन गाड़ी के अंदर से खींचकर छेड़खानी व जेवरात छीनने एवं जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है। 

   प्राप्त समाचार के अनुसार- गौर थाना क्षेत्र के ग्राम आमा निवासिनी  सुमन किन्नर ने  छेड़खानी व जेवरात छीनकर जान से मरने की धमकी देने का तहरीर वाल्टरगंज पुलिस  देते हुए  संजय यादव पुत्र स्वः पतिराम यादव निवासी , अजगवा जंगल  बजहिया, व अभिषेक यादव के ऊपर आरोप लगाया है कि वह थाना वाल्टरगंज के अंतर्गत आमा की तरफ  अपनी चार पहिया वाहन से जा रही थी,

जैसे ही बारह छत्तर के पास पहुंची  हमारी गाड़ी को ओवरटेक कर जबरन गाड़ी का दरवाजा खोलकर खींचते हुए हमें मां 

बहन की गाली  देते हुए मारने पीटने के धमकी देने लगे और सड़क के बगल झाड़ी में जबरन खींच कर ले गये और जोर जबरदस्ती व छेड़खानी करने का प्रयास करने लगे | मेरे द्वारा शोर मचानें पर जबरन हमारा मुंह दबाकर हमको मारा-पीटा और जान से  मारने की धमकी देते हुए हमारे गले की सोने का चैन व सोने का मंगलसूत्र जबरन छीन ले गये,जब ड्राइवर ने रोकने का प्रयास किया तो उसको धक्का देकर गिरा दिये और भाग गये ।

घटना की जानकारी प्रार्थनी  ने डायल 112 को दिया। काफी देर बाद 112 की टीम मौके पर आयीं और थाने पर तहरीर देने को कहा  |

 थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है घटना की सत्यता की जांच की जा रही है जाँच के बाद कार्रवाही की जाएगी।

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

            kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 ,

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image