संकल्प सप्ताह का प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ , कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ लाइव प्रसारण।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*संकल्प सप्ताह का प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ, कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ लाइव प्रसारण*

बस्ती 30 सितम्बर 23.

 संकल्प सप्ताह का शुभारम्भ  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत मण्डपम, नई दिल्ली से किया गया। इस अवसर पर उन्होने एक चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा चैम्पियन्स आफ चेन्ज पोर्टल का शुभारम्भ किया।

अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि आकांक्षी ब्लाकों में कराये गये विकास कार्यो से वहॉ के लोगों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन आया है। उन्होने कहा कि नीति आयोग पूरे देश में सर्वाधिक पिछड़ा 100 जिला चिन्हित करें। इसी प्रकार प्रदेश भी 100 ब्लाक चिन्हित करके वहॉ आकांक्षी ब्लाक की विकास योजनाए संचालित करें। 

उन्होेने संसाधन के समान वितरण पर बल दिया। उन्होने कहा कि जनसहभागिता एवं टीमभावना से कार्य करने पर बजट कभी भी आड़े नही आता है। सभी विभाग अपनी योजनओं को क्रियान्वित करने में सर्वाधिक पिछड़े ब्लाको को चिन्हित करें तथा वहॉ पर प्राथमिकता पर अपनी योजनाए लागू करें। उन्होने कहा कि चैम्पियन्स आफ चेन्ज पोर्टल पर सभी जिले एवं ब्लाक के अधिकारी विकास के मामले में अपनी स्थिति देख सकेंगे। साथ ही अन्य ब्लाकों की स्थिति भी जान सकेंगे। इससे उनके अन्दर प्रतियोगितात्मक भावना विकसित होगी, जो वहॉ के लोगों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेंगी।

प्रधानमंत्री ने तीन प्रदेश के तीन लोगों से सीधा संवाद किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी ब्लाक के प्राईमरी स्कूल की शिक्षिका  रंजना अग्रवाल से उन्होने शिक्षा के नवाचार के संबंध में चर्चा किया।  

भारम मण्डपम में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, दूधराम, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, सीडीओ जयदेव सी.एस., एडीएम कमलेश चन्द्र, मो. सलीम, हरीश सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। जनपद के आकांक्षात्मक ब्लाक हर्रैया एवं कुदरहा ब्लाक के बीडीओ पॉच-पॉच ग्रामप्रधानों के साथ भारत मण्डपम कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ अर्थ एंव संख्याधिकारी निशा शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी तथा परियोजना निदेशक राकेश झा कार्यक्रम में शामिल हुए। 

उल्लेखनीय है कि जनपद में कुल चार आकांक्षात्मक ब्लाक है। इन विकास खण्ड के सभी गॉव में ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, कृषि, महिला एवं बाल विकास, शुद्ध पेयजल, पशुपालन, पंचायतीराज, आईटी इलेक्ट्रानिक्स तथा नमामि गंगे एवं संस्थागत वित्त संबंधी योजनाए प्रमुखता से लागू की जाती है। आकांक्षात्मक जिला एवं ब्लाक की योजना 2018 में शुरू की गयी थी। वर्तमान समय में देश में कुल 112 जिले तथा 500 ब्लाक इसमें चिन्हित है।

               कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

           kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 ,

कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।


Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image