महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के जनपदों के भ्रमण के दौरान निम्नतम स्थान से शामिल को डायवर्सन प्लान।

 *डायवर्जन योजना*

*आप सभी को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04.09.2023 को महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के जनपदों के भ्रमण के दौरान निम्नतम स्थान से सामिल को डावर्जन किया जायेगा।*

1- रूधौली से मंसूरी के किनारे आने वाली सभी प्रकार के भारी भरकम भवनों को गौरा से प्लास्टिक की तरफ डायवर्जन किया जाएगा। 

2- डुमरियागंज से सोनहा की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी भरकम भवनों को असनहरा चौकी/भानपुर से रुधौली की तरफ डायवर्जन किया जाएगा।

3- चेतक रेलवे से कैली अस्पताल तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

4- कैप्टनगंज/फुटहिया की तरफ से शहर में आने वाले चार व्हील, दोपहिया वाहन फुटहिया ओवर ब्रीज पर्वत माउंट विशालवन की तरफ से शहर में प्रवेश करें। 

5- लाटपार से कंपनीबाग की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

kalamthegreat9936@gmail.com

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image