*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का विशेष सक्षिप्त अभियान 27 अक्टूबर से -ए डी एम*

 कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।

9721071175

*विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का विशेष सक्षिप्त अभियान 27 अक्टूबर से -ए डी एम*

बस्ती 13 अक्टूबर 23.

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से संचालित किया जायेंगा।

उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने बताया है कि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।

उन्होने बताया कि 4 नवम्बर, 5 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 2 दिसम्बर एवं 3 दिसम्बर 2023 इस अभियान की विशेष तिथियां होंगी तथा 9 दिसम्बर 2023 तक दावे और आपत्तियॉ प्राप्त किया जायेंगा। 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा।

  उन्होने बताया है कि इस दौरान बीएलओ प्रत्येक मतदेय स्थल पर मतदाता सूची लेकर उपलब्ध रहेंगे तथा लोगों को निःशुल्क अवलोकित करायेंगे। वे दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने के लिए सभी फार्म भी लिए रहेंगे, जिसे वे निःशुल्क लोगों को उपलब्ध करायेंगे। उन्होने बताया कि पात्र मतदाता नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप-6, मृतक, शिफ्टेड तथा रिपीटेड होने पर नामावली से नाम काटने के लिए प्रारूप-7 तथा किसी भी प्रकार त्रुटि होने पर प्रारूप-8 भरकर आवश्यक अभिलेख के साथ संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर के पास अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते है। 

   उन्होने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष अभियान की तिथियों में समस्त सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे ।

              कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

           kalamthegreat9936@gmail.com

    Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image