*3 जोन के ADG समेत कई अफसर बदलेंगे*

 *3 जोन के ADG समेत कई अफसर बदलेंगे*

■लखनऊ : पत्रकार यश प्रताप यादव।

लोकसभा चुनावों को देखते हुए जल्द पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर तबादले होने जा रहे हैं। इसमें तीन जोन के एडीजी समेत कई आईपीएस अफसर बदले जाएंगे। 

तबादलों के दायरे में खासतौर से वे अफसर आएंगे, जिन्हें फील्ड पोस्टिंग में एक ही तैनाती में तीन साल या इससे ज्यादा का समय हो गया है। इसके अलावा विधानसभा चुनावों के दौरान से अब तक एक ही जगह पर तैनात अफसर भी बदले जाएंगे। इन अफसरों के साथ एएसपी व डीएसपी स्तर के अफसरों की भी सूची तैयार हो गई है। गृह विभाग द्वारा गठित कमिटी ने सूची को अनुमोदन के लिए डीजीपी कार्यालय को भेज दिया है।

*मेरठ, गोरखपुर व वाराणसी में बदलाव*

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तीन विभाग में बड़े जोन के एडीजी का हटना लगभग तय है। फेरबदल की इसमें मेरठ जोन में तैनात एडीजी राजीव सब्बरवाल, गोरखपुर जोन में तैनात एडीजी अखिल कुमार और वाराणसी जोन में तैनात एडीजी राम कुमार शामिल हैं। इसके अलावा आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार द्वितीय, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात जॉइट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी, डीआईजी रेंज झांसी जोगिंदर कुमार के नाम भी हैं। इस दायरे में आईजी रेंज आजमगढ़ अखिलेश मीणा और आईजी रेंज गोरखपुर जे. रविंदर गौड भी आएंगे। ये लोग डीआईजी के रूप में इन रेंज में तैनात हुए थे और बाद में यहीं आईजी के पद पर प्रमोट हो गए। इसके अलावा अलीगढ़, फिरोजाबाद, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ के कप्तान भी तबादले के दायरे में आएंगे।

           कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

       kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।