*लखनऊ बिग ब्रेकिंग* ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।
*आज सुबह तड़के लखनऊ में एक बहुत बड़ा हादसा टला*
शुक्र है कि बच्चे बस में नहीं बैठे थे पहला ही बच्चा बस में बैठने वाला था उससे पहले यह हादसा हो गया ।
*बड़ी बात यह भी बताई जा रही है की बाल विद्या मंदिर के प्रिंसिपल आर के पांडे द्वारा बस को संचालन करने वाले कंडक्टर पद पर नहीं है बल्कि स्कूल के दफ्तरी पद पर तैनात है,*
*आखिर स्कूल के दफ्तरी से बस कंडक्टर का कार्य करने की क्या आवश्यकता पड़ी यह तो स्कूल के प्रिंसिपल ही बता सकते हैं,
इसे सिर्फ यह अंदाजा लगाया जा सकता है की बाल विद्या मंदिर में तमाम बसे हैं क्या सभी बसों में दफ्तरी कंडक्टर का रोल अदा कर रहे हैं, ।
और सोचने वाली बात यह है कि क्या यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा रहा है,
क्योंकि आपातकालीन स्थिति में जो कंडक्टर सेवा दे सकता है वह कार्य दफ्तरी नहीं कर सकता अब यह सोचने वाली बात है की जनरथ के ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल प्रिंसिपल आर के पांडे पर क्या कार्रवाई होती है,
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।