कलाम द ग्रेट न्यूज। ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दूबे।
97210 711 75
*कलवारी पुलिस ने मोटर एवं नल चुराने वाली गिरोह को किया गिरफ्तार*
बस्ती 9 अक्टूबर 23.
थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजयकांत यादव तथा कलवारी पुलिस ने लोगों के खेतों से मोटर पंप वह घरों से टुल्लू पंप तथा नल चुराने वाले गिरोह को एक बिजली का मोटर पंप, एक लोहे का पाइप,एक पीले व एक हरे रंग का हैंडपंप तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया |
घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया पकड़े गए अभियुक्त अशोक चौधरी पुत्र मायाराम चौधरी निवासी हरिपालपुर थाना दुबौलिया बस्ती, रमेश चौधरी पुत्र परशुराम निवासी डेल्हवा थाना कलवारी बस्ती तथा शिव शांत पुत्र कौशल पांडे निवासी उमरी दाखिल पाऊ थाना कलवारी बस्ती जो आपस में मित्र हैं तथा रात में घूम घूम कर चोरी किया करते हैं को चोरी के समान सहित दुबौली चौराहा थाना कलवारी बस्ती से गिरफ्तार किया गया |
अभीयुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम तीनों आपस में मित्र हैं तथा रात में घूम घूम कर खेतों से मोटर, टुल्लू पंप तथा हैंड पंप चुराकर इधर-उधर ले जाकर मजबूरी बताती हुई बेच दिया करते हैं |
बरामद हुये सामान के बारे में बताया कि उन्होंने इसको दुबौली गांव से रात में चुराया था जिसे बेचने के पहले ही पकड़ लिये गये |
पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया |
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।