*नेपाल काठमांडू।*
*नेपाल बझांग में शक्तिशाली भूकंप का असर दिल्ली एनसीआर यूपी तक पहुंचा।*
नेपाल में एक शक्तिशाली भूकंप आया जिसका केंद्र बझांग था। मंगलवार दोपहर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र बझांग के चैनपुर में था राष्ट्रीय भूकंप मापन केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी ने बताया कि भूकंप दोपहर 3:06 बजे आया। आज दोपहर 2:40 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र बझांग में तालकोट,चैनपुर के आसपास था। अभी तक भूकंप से हुए नुकसान का कोई ब्योरा नहीं मिला है। बझांग के कुछ घरों में नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है।
रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number 9453288935,
कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।