" कलाम द ग्रेट न्यूज़ क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर "
9721745449
**शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका में 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी* के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी महोदय कलवारी आलोक प्रसाद* के कुशल निर्देशन में *थाना अध्यक्ष महोदय कप्तानगंज रोहित कुमार उपाध्याय* के नेतृत्व में कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा शांति भंग की आशंका को लेकर 01नफर अभियुक्त •••
1. उदयभान पुत्र रामजीत उम्र 30 वर्ष ग्राम चितरगढ़िया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती.
को अंतर्गत धारा *151/107/116 crpc* में गिरफ्तार कर **माननीय न्यायालय एसडीएम हर्रैया महोदय* * रवाना किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0 नि0 सुरेश कुशवाहा
2. हेड0का0 कामेश्वर यादव
3. का0 प्रणवेश राय
*थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती*
कलाम द ग्रेट न्यूज । खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।