*डीएम ने 120 दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "

97210 711 75

 *डीएम ने 120 दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण हेतु हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*

 बस्ती 25 नवम्बर 23.

 जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बेसिक शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले 120 दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत इन बच्चों को गोरखपुर चिड़िया घर एवं कुशीनगर स्थित बौद्ध परिनिर्माण स्थली की सैर कराई जायेगी । जिलाधिकारी ने बच्चों को कैप तथा लंच पैकेट वितरित करते हुए उनके सुखद यात्रा की कामना की।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट एक अच्छी पहल है, जिसके परिणाम स्वरूप छात्र इन स्थलों के ऐतिहासिक एवं संस्कृति महत्त्व से परिचित हो सकेंगे।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों के नामांकन को बढ़ाने और ऐसे छात्रों के सम्पूर्ण शैक्षिक विकास के लिए एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया जाता है। इस बार जनपद से विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे 120 दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा उनके विशेष शिक्षको के सहयोग से भ्रमण कराया जा रहा है।

 इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुनील कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्र, एआरपी राकेश पांडेय, सभी स्पेशल एजुकेटर सहित अन्य उपस्थित रहे।

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

      kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।