" कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत "
लाठी डंडों से हुई जम के मारपीट के दौरान गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय व्यक्ति की हुई मौत*
विजयपाल सिंह पुत्र महावीर सिंह ग्राम अगई भगाड़ थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा शराब के नशे में प्रार्थी के दरवाजे पर गाली देना व प्रार्थी के भतीजा रवि राजभर पुत्र मनोज राजभर द्वारा गाली देने से मना करने पर रामप्रताप सिंह पुत्र महावीर सिंह, मारकन्डे सिंह पुत्र महावीर सिंह, सोनल सिंह पुत्र मारकन्डे सिंह तथा तुसार उर्फ मन्कू सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह सा0 अगई भगाड़ थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा एक राय होकर रवि राजभर को लाठी डण्डा से मारना पीटना व तुसार व उर्फ मन्कू सिंह द्वारा लोहे की पाइप से रवि राजभर के सर पर मार देना जिससे अचेत होकर गिर जाना बीच बचाव करने पर प्रार्थी व प्रार्थी के लड़के गुलशन व पुत्री रागिनी को मारने पीटने गाली गुप्ता देना व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग जाना तथा रवि का बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई
1. विजयपाल सिंह पुत्र महावीर 2. रामप्रताप सिंह पुत्र महावीर सिंह 3.मारकन्डे सिंह पुत्र महावीर सिंह 4. सोनल सिंह पुत्र मारकन्डे सिंह 5. तुसार उर्फ मन्कू सिंह पुत्र रामप्रताप सिंह।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।