*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

 *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

         *07- नवम्बर- मंगलवार*

   "   कलाम द ग्रेट न्यूज  👇 खबरें सबसे पहले "

*==============================*


*1* मिजोरम की 40 सीटों पर वोटिंग आज, कांग्रेस को 5 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद, MNF और ZPM से मुकाबला।

*2* छत्तीसगढ़ में चुनावी दंगल का पहला राउंड आज, मैदान में 223 प्रत्याशी, नक्सल इलाके की 10 सीटों पर भी वोट की चोट।

*3* ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की,ईरान के राष्ट्रपति ने भारत पर जताया भरोसा, कहा- गाजा पर जारी हमले रोकने में मदद करेंगे पीएम मोदी।

*4* ₹27.50 किलो में सरकार का 'भारत आटा' लॉन्च; नरेंद्र तोमर के बेटे का VIDEO वायरल; प्रियंका बोलीं- प्याज की सेंचुरी पर मोदी चुप।

*5* केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का VIDEO, माइनिंग कारोबारियों से 18 करोड़ लेने की बातचीत; कांग्रेस ने पूछा-अब ईडी क्या कर रही है?

*6* केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए आज से रियायती दर पर आटा बेचने की शुरुआत की है। सरकार 27.50 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर आटा बेचने जा रही है।

*7* प्रियंका गाँधी ने कहा, एक समय था, जब नरेंद्र मोदी कहते थे कि सचिन सेंचुरी मारेगा या प्याज। आज मैं उनको बताना चाहती हूं कि विराट ने भी सेंचुरी मार ली है और प्याज ने भी, अब उनकी सरकार है तो अब वो इस पर क्या बोलेंगे

*8* प्रियंका गांधी ने कहा, मप्र में पटवारी घोटाला, महाकाल घोटाला, व्यापम घोटाला, वृक्षारोपण में घोटाला सहित 250 से अधिक घोटाले किए हैं। आप ऐसी सरकार चुनिए, जो आपके लिए ईमानदारी से काम करे, सरकार कहती है कि उसके पास ओपीएस लागू करने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन, बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है।

*9* मध्य प्रदेश: 'बिखर रहा, इंडिया गठबंधन', राजनाथ सिंह बोले- कांग्रेस के लिए परिवार ही सबकुछ

*10* खड़गे बोले- मोदी झूठों के सरदार हैं, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई को प्रचार के लिए भेजते हैं; गहलोत का स्वभाव पानी जैसा।

*11* गहलोत का नामांकन:नागपुर में प्लॉट, दिल्ली-जोधपुर और जयपुर में घर; गहलोत ने फ्रिज-TV से लेकर आईफोन तक की कीमत बताई।

*12* मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''ईडी की कार्रवाई से फायदा होगा. माल्या, चौकसी को भूल कर सरकार बनाने–गिराने का काम कर रही है. जांच एजेंसियों से उनका असली काम नहीं लिया जा रहा. एजेंसियां दबाव में काम कर रही हैं. ईडी की कार्रवाई से उल्टा हमें फायदा होगा।

*13* दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, नेपाल में था केंद्र, तीव्रता 5.6 रही; UP-उत्तराखंड में भी असर, 3 दिन में ऐसा दूसरी बार।

*14* लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के एकतरफा नतीजों से जहा एक तरफ सत्ताधारी दल (बीजेपी+शिवसेना+एनसीपी अजीत पवार गुट) का मनोबल बढ़ा है. वहीं दूसरी तरफ महाविकास आघाड़ी के हाथ में निराशा हाथ लगी है।

*15* इस दिवाली लक्ष्मी पूजा पर 5 राजयोग, साथ ही महालक्ष्मी, सौभाग्य और आयुष्मान नाम के 3 शुभ योग, सदियों से नहीं बना ऐसा संयोग।

*16* बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका मैच में उड़ीं खेल भावना की धज्जियां, श्रीलंकाई खिलाड़ियों 'हाथ मिलाने' से किया इनकार, कल बंग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था।

*17* इस समय राज्य सहित देश में धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है तथा सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड पड रही है. परंतु दोपहर के समय उमस महसूस होती है. वहीं इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण सहित मध्य महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना जताई है

* कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image