*छात्राओं के परीक्षा केंद्रों की दूरी ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 15 किलोमीटर तथा शहरी क्षेत्र में 7 किलोमीटर रखा जाए -एडीयम*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 

 97210 711 75

*छात्राओं के  परीक्षा केंद्रों की दूरी ग्रामीण क्षेत्र में 12 से 15 किलोमीटर तथा शहरी क्षेत्र में 7 किलोमीटर रखा जाए -एडीयम*

बस्ती 5 दिसम्बर 23.

 माध्यमिक शिक्षा उ.प्र. प्रयागराज द्वारा परिषदीय हाईस्कूल एवं इण्टर परीक्षा 2024 हेतु जनपद में 122 परीक्षा केन्द्रों की प्रस्तावित सूची जनपदीय समिति द्वारा परीक्षण किये जाने हेतु आनलाइन उपलब्ध करायी गयी, जिस पर विचार-विमर्श हेतु अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देशित किया है कि प्रस्तावित परीक्षा केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधनों, परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता, विद्यालय भवन की स्थिति, शासन द्वारा निर्धारित मानकों इत्यादि का भौतिक सत्यापन कर लें।

उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि छात्रा परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्रों की कम से कम दूरी निर्धारित की जाय तथा शासनादेश का अनुपालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए 12 से 15 किमी. तथा शहर की छात्राओं के लिए 7 किमी. दूरी तक ही रखा जाय।

बैठक में उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, शत्रुहन पाठक, आशुतोष तिवारी, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप तिवारी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

      kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।