* 147 मीटर लंबी नई सुरंग", शिमला की ढली टनल उद्घघाटन के लिए तैयार*

शिमला खबर*  सम्पादक जय शंकर यादव**

 * 147 मीटर लंबी नई सुरंग", शिमला की ढली टनल उद्घघाटन के लिए तैयार*

पहाड़ों की रानी में तकरीबन 175 साल बाद ‘ढली टनल’  का प्रतिस्थापन  होने जा रहा है। 1852 में बनी सुरंग की लंबाई 560 फीट थी। निर्माण के वक्त सुरंग के ऊपर कोई भी मकान नहीं था। लेकिन धीरे-धीरे आधुनिकीकरण ने पुरानी  टनल के ऊपरी हिस्से को भी निर्माण की जद में ले लिया।

 बहरहाल, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पुरानी सुरंग के समानांतर ही 147 मीटर लंबी नई सुरंग तैयार हो गई है। अच्छी खबर ये भी है कि ढली की नई डबल लेन टनल को क्रिसमस के मौके पर आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा क्रिसमस के अवसर पर स्मार्ट सिटी मिशन के मेगा प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश अधोसंरचना विकास निगम  द्वारा सुरंग में वाहनों की आवाजाही का ट्रायल भी किया जा चुका है।खास बात ये भी है कि नई सुरंग में हिमाचल की संस्कृति को उकेरा गया है। प्रवेश द्वार को भी खूबसूरत चित्रकारी से मनमोहक बनाया गया है।

बता दें कि हाल ही में आपदा के दौरान हिमाचल की राजधानी शिमला को भी गहरे जख्म मिले थे। नई सुरंग पर भी पानी का रिसाव शुरू हुआ था। खैर, 175 साल बाद सुरंग का प्रतिस्थापन हो गया है। नई सुरंग का निर्माण विदेशी तकनीक से किया गया है। सुरंग को सड़क से जोड़ने के लिए पुल भी बनेगा। साथ ही 400 मीटर सड़क भी बनाई जाएगी। इसमें 28 मीटर का डक भी होगा।

     बहरहाल, नई सुरंग के वजूद में आने से शिमला में ट्रैफिक समस्या से भी निजात मिलेगी। पुरानी सुरंग सिंगल लेन थी, जबकि नई डबल लेन है। लगभग 53 करोड़ की लागत से नई टनल का निर्माण कार्य इसी साल 11 मार्च को शुरू हुआ था। 9 महीने के भीतर ही नई सुरंग का लोकार्पण 25 दिसंबर को होने जा रहा है।

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

       kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 945328935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।


Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image