विद्युत की अधिकतम् मांग को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश *

 ब्यूरो चीफ जी पी दूबे*

विद्युत की अधिकतम् मांग को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश *

. वर्ष 2023 में उत्तर प्रदेश ने की पीक डिमांड के सापेक्ष 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति।

. राज्य सभा में उठे प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने बाताया यह आंकड़ा।

. राज्य में आ रही नई उत्पादन क्षमता के साथ हम राज्य की जनता को देंगे और भी बेहतर बिजली: एके शर्मा 

लखनऊ/दिल्ली** प्रदेश के विद्युत तंत्र में हो रहे ऐतिहासिक सुधार से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक विद्युत मांग को पूरा करने वाला देश का पहला नंबर का राज्य बन गया है। जिसकी जानकारी स्वयं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह जी ने राज्यसभा में विद्युत उत्पादन एवं मांग आपूर्ति की स्थिति पर उठे सवाल का लिखित जवाब देते हुए दी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने अपने जवाब के साथ एक सूचि भी जारी की, जिसमें यह स्पष्ट है कि अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने मांग के सापेक्ष 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सूबे के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर प्रदेश की सर्वाधिक मांग को पूरा करने में प्रथम स्थान पर आने वाली सूचि को साझा कर यह जानकारी दी है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मा. प्रधानमंत्री जी को नमन करते हुए मा. मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

बता दें कि राज्यसभा में अतरांकित प्रश्न संख्या 1911 में 19 दिसंबर के जवाब में देश में विद्युत उत्पादन एवं मांग आपूर्ति की स्थिति पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह जी ने जवाब दिया। विस्तृत जवाब देते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने देश में विद्युत की अधिकतम् मांग को पूरा करने वाले राज्यों की जानकारी देते हुए सूचि भी जारी की। सूचि में इस वर्ष उत्तर प्रदेश भारत में सबसे अधिक विद्युत डिमांड को पूरा करने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए 28,284 मेगावाॅट की सर्वाधिक आपूर्ति कर प्रथम स्थान हासिल कर लिया है। उत्तर प्रदेश ने पीक डिमाण्ड को अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में पूरा कर बता दिया है कि आने वाले समय में इससे भी बड़ी चुनौती को पूरा किया जाएगा, जिसके लिए विद्युत तंत्र में ऐतिहासिक सुधार किया जा रहा। 

प्रदेश के उर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश के विद्युत तंत्र के लिए यह एक सुखद समाचार है। वर्ष 2023 में हुई भीषण गर्मी के दिनों में उत्तर प्रदेश पीक डिमांड (बिजली की अधिकतम मांग) को पूरा करने वाला देश का पहला राज्य बना है। अप्रैल 2023 से नवम्बर 2023 में उत्तर प्रदेश ने 28,284 मेगावाट की अपूर्ती कर देश में पहला स्थान हासिल किया है। अधिकतम मांग को पूरा करने में देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ा, जिसकी जानकारी भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने राज्य सभा प्रश्न के जवाब में हाल में ही बताई है। उर्जा मंत्री श्री शर्मा ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिये विद्युत कर्मियों एवं राज्य की जनता को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस साल की गर्मी के दिनों में विद्युत विभाग ने यूपी के इतिहास में भी अभी तक की सबसे ज्यादा 28,284 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति की है। इतना ही नहीं राज्य में आ रही नई उत्पादन क्षमता के साथ हम राज्य की जनता को और भी बेहतर बिजली देंगे। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि ओबरा की नई यूनिट से 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। वहीं इसकी दूसरी यूनिट तथा जवाहरपुर, पनकी और ओबरा डी से उत्पादन की शुरुआत होना बाकी है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिये मंत्री श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री जी को नमन करते हुए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है। साथ ही प्रदेश के विद्युत कर्मियों और जनता को भी बधाई और शुभकामनायें दी हैं।

        कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

      kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
पीएम विश्वकर्मा योजना पर जागरूकता कार्यक्रम एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 20 दिसम्बर, 2024 को उनके कार्यालय परिसर स्थित सभागर में पीएम विश्वकर्मा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image