*पदाधिकारियों का मनोनयन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन*

"  कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 

9721071175

*पदाधिकारियों का मनोनयन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन* 

बस्ती 17 दिसम्बर 23.

समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से प्रेस क्लब सभागार में पदाधिकारियों का मनोनयन पत्र वितरण एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय एवं जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने मनोनयन पत्र सौंपते हुये पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया।

इस अवसर पर विधायक कप्तानगंज को शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया और इसे विधानसभा में उठाने की मांग की गई।

मुख्य अतिथि विधायक कविन्द्र चौधरी ने कहा कि नेताजी स्व. मुलायम सिंह यादव स्वयं शिक्षक थे इसलिये उन्होने सदैव छात्रों और शिक्षकों के हित में ऐतिहासिक फैसले किये। वर्तमान सरकार शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नही दे रही है। सरकार शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करे तथा वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय दे।

 राजमणि पाण्डेय ने कहा कि शिक्षकों को पठन पाठन के साथ लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष समाज के निर्माण के लिये भी कार्य करना चाहिये। शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के समस्याओं के समाधान के लिये केन्द्र व राज्य की वर्तमान सरकारों का रवैया बेहद निराशाजनक है। शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होना चाहिए।

 कार्यक्रम में शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव दिग्विजय पटेल, प्रदेश सचिव डा. महेन्द्र सोनी, कमलेश यादव, रामनयन त्यागी, अर्जुन यादव, फौजदार यादव, प्रवीन गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्रीनाथ विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर डा. अजय यादव, डा. दीनानाथ वर्मा, बाबूराम वर्मा, जावेद इकबाल, मनोज मौर्य, रामचन्द्र निषाद, वीरेन्द्र कुमार यादव, ललित कुमार, दरवेश कुमार यादव, रमेश वर्मा, डा. केके वर्मा, पीएल गुप्ता, विजय वर्मा, रमाकान्त पटेल, हरीराम, अर्जुन प्रसाद वर्मा, दीनानाथ चौधरी, सुजीत कुमार, राजेश यादव, राविलास वर्मा, रामकेश चौधरी आदि ।

            कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

         kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image