*प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन*

 *खबर विशेष*

*1000 करोड़ की लागत .....19 साल का समय*

*प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन* 

 *खूबसूरती मोह लेगी मन*.... 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है, जिसमें 20 हजार लोग एक साथ बैठकर साधना कर सकते हैं.

*अजय राज  /  अभिषेक जायसवाल*

*वाराणसी ....... उत्तर प्रदेश*

 यूपी के वाराणसी में देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर तैयार हो गया है. इस मेडिटेशन सेंटर में एक साथ 20 हजार लोग बैठकर साधना कर सकेंगे. वाराणसी के उमरहां में यह 7 मंजिला मेडिटेशन सेंटर बना है जिसका नाम स्वर्वेद महमंदिर रखा गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ( सोमवार ) अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का लोकर्पण किया. मेडिटेशन सेंटर के इस महामंदिर के शीर्ष पर नौ अष्टकमल स्थापित हैं, जोकि इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इसके अलावा इसके चारों ओर 101 फव्वारे लगे हैं. इन फव्वारों में मकराना और राजस्थान के पत्थर लगाए गए हैं.

*एक हजार करोड़ की लागत*........

बहरहाल, 7 फ्लोर के इस मंदिर में एक साथ 20 हजार लोग बैठकर साधना और योग कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार, इसे बनाने में करीब 1 हजार करोड़ की लागत आयी है. जबकि यह 19 साल में बनकर तैयार हुआ है. इस की नींव 2004 में रखी गई थी. 

*15 इंजीनियरों की मदद से हुआ है तैयार*

गुजरात के उद्योगपति देवव्रत त्रिवेदी और चिराग भाई पटेल के सहयोग से इस महामंदिर को काशी में बनाया गया है. इस दौरान 15 इंजीनियरों की देखरेख में 600 कारीगरों ने इसे तैयार किया है.

*स्वर्वेद के दोहे हैं अंकित*.......

सात मंजिला इस महामंदिर के पांच फ्लोर तक दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार से ज्यादा दोहे अंकित किए गए हैं. इतना ही नहीं मंदिर के बाहरी दीवारों पर भी कई प्रसंगों को उकेरा गया है. इस मंदिर को बनाने में पिंक सेंड स्टोन के अलावा मकराने का संगमरमर और राजस्थान के ग्रेनाइट का प्रयोग हुआ है।

कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image