*कलाम द ग्रेट न्यूज सम्पादक जय शंकर यादव*
*समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ में आज पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ0 एस.पी. यादव के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई*
शोकसभा में दो मिनट का मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक प्रस्ताव में श्री यादव के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने डॉ0 एस.पी. यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ0 एसपी यादव गोण्डा, बलरामपुर के लोकप्रिय नेता थे। वे सदैव जनसेवा में रत रहते थे। समाजवादी विचारधारा के प्रति वे आजीवन निष्ठावान रहे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को बड़ी क्षति हुई है।
इससे पूर्व कल श्री अखिलेश यादव ने बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा से विधायक डॉ0 एस.पी. यादव के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवारीजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी थी।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*