*50 लाख के ऊपर की निर्माण परियोजनाओं का आयुक्त ने किया समीक्षा*

 " कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे " 

97210 711 75

 *50 लाख के ऊपर की निर्माण परियोजनाओं का आयुक्त ने किया समीक्षा*

बस्ती 31 जनवरी 2024.

 मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया है कि अनारम्भ निर्माण कार्यो की टेण्डर प्रक्रिया पूरी करते हुए वर्कआर्डर जारी कराये तथा कार्य शुरू करायें। सभागार में आयोजित 50 लाख से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य में तेजी लायें। उन्होने रेलवे स्टेशन मार्ग को पूर्ण करने के लिए भी विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया है।  

समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डल में कुल 384 परियोजनाओं का निर्माण कार्य संचालित है, जिसके सापेक्ष 72 परियोजनाए पूर्ण हो गयी है।  इसकी कुल लागत ₹ 2399 करोड़ के सापेक्ष ₹. 1535 करोड़ अवमुक्त हो गया है। इसके सापेक्ष ₹. 1373 करोड़ व्यय किया जा चुका है, जो 89 प्रतिशत है। अनारम्भ परियोजनाओं की संख्या 18 है। मण्डलायुक्त ने इनका भी निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है, (इसमें सड़क निर्माण संबंधी परियोजनाए शामिल नही है)।

समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 9494 माइलस्टोन में से 6595 माइलस्टोन पूर्ण किए गये है। दिसम्बर माह में 319 के सापेक्ष 258 माइलस्टोन प्राप्त करने पर उन्होने असंतोष व्यक्त किया। उन्होने निर्देश दिया है कि समय से उपभोग प्रमाण पत्र विभागों को उपलब्ध कराये ताकि वहॉ से अगली किश्त जारी होने में विलम्ब ना हों। उन्होने पूर्ण निर्माण परियोजनाओं को समय से विभाग को हस्तांतरित कराने के लिए निर्देशित किया है।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया है कि सीएम-डैशबोर्ड पर निर्माणाधीन परियोजनाओं की रिपोर्ट प्रतिमाह समय से अपलोड की जाय। विभागीय अधिकारी निर्माणाधीन परियोजनाओं की समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि कमियों को समय से दूर किया जा सकें। उन्होने सड़क, पुल, त्वरित आर्थिक विकास योजना, पूर्वांचल विकास निधि, राज्यांश तथा जिलान्श के कार्यो की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया है कि अब मौसम अनुकूल हो रहा है। अतः सड़क निर्माण कार्यो को तेजी से पूरा कराया जाय।  

बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। इसमें अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीडीओ जयदेव सीएस, संतकबीर नगर संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, जेडीसी पद्मकान्त शुक्ला, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, प्रभारी अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. ए.के. वर्मा, माध्यमिक शिक्षा डा. ओमप्रकाश मिश्र, एडी बेसिक संजय शुक्ल, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, विद्युत के रामदास तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता एवं परियोजनाधिकारीगण उपस्थित रहें।

             कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

          kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

   सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
Image