*मंडलायुक्त द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "

97210 711 75

*मंडलायुक्त द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी*

बस्ती 12 जनवरी 2024.

मण्डल में कुल 132 निर्माणाधीन निर्माण कार्यो में से 45 कार्य पूर्ण हो गये है। इनको विभागों को हैण्डओवर करने के लिए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया ।

 सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री द्वारा वीसी में दिये गये निर्देशानुसार 14 जनवरी को सभी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जाय, रैन बसेरों में कम्बल एवं अलाव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। 

उन्होने निर्देश दिया है कि निर्माण कार्यो का प्रशासकीय विभाग कार्यदायी संस्थाओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं को समय से पूर्ण करायें। बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि तकनीकी समिति द्वारा अन्तिम रूप से परियोजनाओं का निरीक्षण करके रिपोर्ट दें, इसमें पायी गयी कमियों को कार्यदायी संस्थाए समय से दूर कराये तथा हैण्डओवर करें। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निरीक्षण में पायी गयी कमियों को लिखित में कार्यदायी संस्था को अवगत करायें। 

एडी बेसिक संजय शुक्ला ने बताया कि कस्तूरबा गॉधी विद्यालयों के हास्टल में बाथरूम तथा टायलेट का टैंक अलग-अलग नही बनाया जा रहा है, जिससे की वो जल्दी भर जा रहा है। इसके अलावा कही-कही सोख्ता गड्ढा भी नही बनाया गया है, जिससे पानी खुले मेें फैलता है। मण्डलायुक्त ने इस संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को सुधार करने का निर्देश दिया है। उन्होने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि नगर पंचायत भानपुर, भानुपर में फायर स्टेशन में टूटे हुए खम्भें तथा आई.टी.आई. सेमरियावा में विद्युतीकरण का कार्य समय से पूरा करें। 

उन्होने कहा कि सीएम-डैशबोर्ड के अनुसार विकास कार्यो में प्रदेश में सिद्धार्थनगर 16वें, बस्ती 21वें, तथा संतकबीर नगर 62वें स्थान पर है। उन्होने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रैंकिग में सुधार के लिए योजनाओं का नियमित अनुश्रवण तथा विभागीय अनुशासन सुनिश्चित करायें। उन्होने बताया कि राजस्व में बस्ती 43वें, संतकबीर नगर 44वे तथा सिद्धार्थनगर 67वें स्थान पर है। इसमें भी सुधार के लिए उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया है।  

बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। उन्होने कहा कि हैण्डओवर हो जाने पर विभाग इसकी सूचना उनके कार्यालय को उपलब्ध करावें। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सिद्धार्थनगर जयेन्द्र कुमार, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नीरज पाण्डेय, पुलिस के भवन प्रभारी,सीओ अशोक कुमार मिश्रा, डीडीओ संतकबीर नगर सुरेश केशरवानी, कृषि अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी, संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा पुरूषोत्तम मिश्रा, यूपी सिडको के सहायक अभियन्ता अतुल श्रीवास्तव तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

 कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
Image