सुबह सवेरे खबरें देश राज्य की खबर.......

*लखनऊ

प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं,

तीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव चयनित हुए हैं,

चौथे स्थान पर शिव प्रताप चयनित हुए हैं,

पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित हुए हैं,

छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल चयनित हुए हैं,

सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता चयनित हुई है,

आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि का चयन हुआ है,

नए स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है,

दसवें स्थान पर कासगंज कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं,

11 वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह का चयन हुआ है,

12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव का चयन हुआ है,

19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए,

22 दिसंबर 2023 को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था,

मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे,

8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे,

तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे,

पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे,

प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे,

मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे,

टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं,

कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है,

पीसीएस 2023 का चयन आठवां 9 दिन में पूरा हुआ है,

कल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी,

प्रारंभिक परीक्षा 14 में 2023 को और अंतिम चयन परिणाम 23 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है। 

*मेरठ*

 बदमाशों द्वारा दारोगा को गोली मारने का मामला,

30 घंटे बाद दारोगा मुनेश की हालत में आया सुधार,ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने दारोगा मुनेश को कराई वॉक,

खतरे से बाहर बताई जा रही दारोगा मुनेश की हालत,

कोहरे में बदमाशों ने दारोगा को मारी थी गोली,वैशाली के मैक्स अस्पताल में चला रहा है इलाज,

कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाशों ने दिया था वारदात अंजाम.

*2018 के मुकाबले 2023 में उद्योगपतियों से टैक्स वसूली सिर्फ 2.72 फ़ीसदी बढ़ी है*

*जबकि आम लोगों से टैक्स निचोड़ने में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है*:

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा

- आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट किए हैं

- आम आदमी पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पहले से ही यह समझ बन गई थी कि पंजाब में दोनों गठबंधन नहीं करेंगे ताकि विपक्ष का स्पेस BJP या अकाली दल ना ले लें.

उत्तर प्रदेश-

CM योगी ने VIP,VVIP,गणमान्य जनों से की अपील-

पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से उत्पन्न अविस्मरणीय स्थिति के दृष्टिगत अयोध्या आगमन से एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन,तीर्थ क्षेत्र न्यास,अथवा राज्य सरकार को सूचित करें.

 इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका

ममता बनर्जी ने किया ऐलान

बंगाल में अकेले लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने नही मानी शर्ते *CM ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट, कोहरे की वजह से कार का हुआ एक्सीडेंट* 

♦️लखनऊ - लव मैरिज करने के लिए युवक बन गया लुटेरा।

प्रेमिका संग भागा था लुटेरा, लिव इन में रह बनाया गैंग।

पुलिस से बचने के लिए लखनऊ को बनाया ठिकाना।

सर्विलांस और सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध के बाद शुरू हुई थी धर पकड़।

पिता से बगावत कर प्रेमिका खुशी बन गई थी लुटेरी।

लुटेरों ने तीन दिन लगातार दिया था लूट की वारदात को अंजाम।

लखनऊ के पूर्वी जोन अधिकारी ने इस गैंग का किया खुलासा।।:

 दिल्ली

दीवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (DHFL) के कर्ताधर्ता रहे कपिल और धीरज वाधवान की बेल सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की..

उन पर सरकारी बैंकों के लगभग 35 हज़ार करोड़ के गबन का आरोप है। 2022 में गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने तय समय सीमा में पूरी चार्जशीट दाखिल न होने के आधार पर 3 महीने बाद बेल दे दी थी।

: अमेरिका के नए 'आसमानी बमबाज' को हरी झंडी, दुनिया में कहीं भी कर सकता है बमबारी

: यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी विमान हुआ क्रैश

 अयोध्या: सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे भक्त

राम मन्दिर में दर्शन करने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन

25 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन

अयोध्या कैंट से लखनऊ के लिए मेमू ट्रेन का संचालन।

अयोध्या कैंट के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन का होगा संचालन।

प्रयागराज संगम से अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन का संचालन

मनकापुर जंक्शन से अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन का संचालन

लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या के बीच स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन।

अयोध्या*

: अयोध्या: सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से की अपील

अयोध्य में भीड़ के चलते सीएम ने लोगों से अपील की

संयम बरतें, सहयोग करें, सबको दर्शन देंगे रामलला- सीएम योगी:

 लखनऊ

लखनऊ से अयोध्या जाने वाली बसों पर लगी रोक

दर्शनार्थियों को ले जाने वाली बसें अगले आदेश तक रद्द

अयोध्या में भारी भीड़ के बाद लिया गया फैसला

ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्रियों का पैसा वापस होगा

 बिग ब्रेकिंग

*👉प्रभू श्रीराम लला के दर्शन के लिए आज दूसरे दिन भी लाखों श्रद्धालुओं की उमडी भीड।*

अयोध्या।

रामलला के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी भक्तों का तांता लगा हुआ है

दूसरे दिन व्यवस्था पूरी तरह सुचारू!अयोध्या में दर्शन की व्यवस्था खुद देख रहे डीजी प्रशांत कुमार!यहां व्यवस्थाओं को देखने के लिए भेजा गया है!प्रशांत कुमार हमने भीड़ प्रबंधन के लिए कतार प्रणाली में सुधार किया है!प्रशांत

*प्रयागराज

यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर,

आयोग ने पीसीएस 2023 का रिजल्ट किया घोषित,

251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया,

पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं,

टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला व्यक्ति शामिल हैं,

पीसीएस में 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं,

देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं,

प्रयागराज*

प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं,

तीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव चयनित हुए हैं,

चौथे स्थान पर शिव प्रताप चयनित हुए हैं,

पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित हुए हैं,

छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल चयनित हुए हैं,

सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता चयनित हुई है,

आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि का चयन हुआ है,

नए स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है,

दसवें स्थान पर कासगंज कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं,

11 वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह का चयन हुआ है,

12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव का चयन हुआ है,

19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए,

22 दिसंबर 2023 को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था,

मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे,

8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे,

तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे,

पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे,

प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे,

मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे,

टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं,

कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है,

पीसीएस 2023 का चयन आठवां 9 दिन में पूरा हुआ है,

कल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी,

प्रारंभिक परीक्षा 14 में 2023 को और अंतिम चयन परिणाम 23 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है।*

मेरठ*

 बदमाशों द्वारा दारोगा को गोली मारने का मामला,

30 घंटे बाद दारोगा मुनेश की हालत में आया सुधार,ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने दारोगा मुनेश को कराई वॉक,

खतरे से बाहर बताई जा रही दारोगा मुनेश की हालत,

कोहरे में बदमाशों ने दारोगा को मारी थी गोली,वैशाली के मैक्स अस्पताल में चला रहा है इलाज,

कंकरखेड़ा क्षेत्र में बदमाशों ने दिया था वारदात अंजाम.।

 *2018 के मुकाबले 2023 में उद्योगपतियों से टैक्स वसूली सिर्फ 2.72 फ़ीसदी बढ़ी है*

*जबकि आम लोगों से टैक्स निचोड़ने में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा

- आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए करीब 40 उम्मीदवार शार्ट लिस्ट किए हैं

- आम आदमी पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पहले से ही यह समझ बन गई थी कि पंजाब में दोनों गठबंधन नहीं करेंगे ताकि विपक्ष का स्पेस BJP या अकाली दल ना ले लें

 उत्तर प्रदेश-

CM योगी ने VIP,VVIP,गणमान्य जनों से की अपील-

पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से उत्पन्न अविस्मरणीय स्थिति के दृष्टिगत अयोध्या आगमन से एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन,तीर्थ क्षेत्र न्यास,अथवा राज्य सरकार को सूचित करें

 इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका

ममता बनर्जी ने किया ऐलान

बंगाल में अकेले लड़ेंगी चुनाव

कांग्रेस ने नही मानी शर्ते 

*CM ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट, कोहरे की वजह से कार का हुआ एक्सीडेंट*

लखनऊ - लव मैरिज करने के लिए युवक बन गया लुटेरा।

प्रेमिका संग भागा था लुटेरा, लिव इन में रह बनाया गैंग।

पुलिस से बचने के लिए लखनऊ को बनाया ठिकाना।

सर्विलांस और सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध के बाद शुरू हुई थी धर पकड़।

पिता से बगावत कर प्रेमिका खुशी बन गई थी लुटेरी।

लुटेरों ने तीन दिन लगातार दिया था लूट की वारदात को अंजाम।

लखनऊ के पूर्वी जोन अधिकारी ने इस गैंग का किया खुलासा।।

 दिल्ली

दीवान हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (DHFL) के कर्ताधर्ता रहे कपिल और धीरज वाधवान की बेल सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की

उन पर सरकारी बैंकों के लगभग 35 हज़ार करोड़ के गबन का आरोप है। 2022 में गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने तय समय सीमा में पूरी चार्जशीट दाखिल न होने के आधार पर 3 महीने बाद बेल दे दी थी।

 अमेरिका के नए 'आसमानी बमबाज' को हरी झंडी, दुनिया में कहीं भी कर सकता है बमबारी

 यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी विमान हुआ क्रैश

अयोध्या: सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे भक्त

          कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।

        kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ *


Popular posts
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image
*विकास कार्यों की मासिक बैठक हुई संपन्न*
Image
*एसओ छावनी के सूझबूझ हटा जाम :हादसे में हुई मौत, थाने के सामने शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन*
Image
*थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा 70 वर्षीय वृद्ध महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर आलाकत्ल व मृतका का मोबाइल बरामद-*
Image
आज दिनांक 26-12-2024 को कुंभ मेले में तीसरी पेशवाई श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा की पेशवाई यात्रा सकुशल संपन्न हुई।
Image