कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक, संख्या-सी-सत्रह-01 / 2024-स्थापना-7 ग्रुप केन्द्र केरिपुबल, बिजनौर, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) दिनांक 10/02/2024
प्रेस नोट ग्रुप केन्द्र केरिपुबल लखनऊ में आयोजित 03 दिवसीय स्थापना दिवस समारोह
मेले का समापन :: लखनऊ : ग्रुप केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल विजनौर, लखनऊ में दिनांक 07 फरवरी 2024 को आयोजित 31वाँ गौरवशाली स्थापना दिवस का समापन समारोह दिनांक 09.02.2024 (अपराह्न) 1900 बजे पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब है कि ग्रुप केन्द्र केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बिजनौर लखनऊ की स्थापना गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिनांक 23.11.1993 के आदेश संख्या-वी-पाँच-06/91-पी-एफ-चार (1) के तहत दिनांक 07 फरवरी 1994 को हुई थी जिसके उपलक्ष्य में हर साल स्थापना दिवस बडे धूम-धाम से मनाया जाता है ।
2 इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि डा० राजेश्वर सिंह, विधायक, सरोजिनीनगर ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का गौरवशाली इतिहास किसी से छुपा नहीं हैं आपके त्याग और बलिदान को देश का हर नागरिक मॅलि-भाँति सम्मान देता है। देश से बाहर श्रीलंका, हैती, कोसोवों आदि विदेशो में भी आपने बहुत अच्छा काम किया है। लोकतन्त्र के मंदिर संसद भवन / अयोध्या में रामलला के मंदिर को आपने सुरक्षित रखा है। आपकी बहादुरी के लिए सरकार ने 2000 से ज्यादा मेडल दिये हैं आपने देश की आन्तरिक सुरक्षा को बडे ही साहस से सम्भाल रखा है । आपने देश के लिए बहुत बडी-बडी शहादते भी दी है। कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक आपने अपने ड्यूटी का लोहा मनवाते हुए हर क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया है, चाहे वो चुनाव का अतिसंवेदनशील क्षेत्र हो या दंगाग्रस्त क्षेत्रों में शांति-व्यवस्था स्थापित करनी हो, प्राकृतिक आपदा हो या फिर देश के आतंकी, उग्रवाद, नक्सलवाद का सफाया हो, आपने अपनी अमीट छाप छोड़ी है । यहाँ मेले ग्राउन्ड पर आकर मुझे एक अलग अनुभव महसूस हुआ कि श्री सतपाल रावत, पुलिस महानिरीक्षक, मध्य सेक्टर व श्री शशि प्रकाश सिंह, उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र लखनऊ के द्वारा अपने साथी अधिकारीगण, जवानों, व तकनीकी सहयोगियों के साथ मिलकर लखनऊ से दूरस्थ ड्यूटी पर तैनात जवानों के परिवारजनों व उनके बच्चों के लिए रंगारंग / सांस्कृतिक
कार्यकम /खेलकूद /मनोरंजन की व्यापक व्यस्था की गयी है। 3 इस अवसर पर मेले में राष्ट्रीय स्तर के भोजपुरी गायक श्री राजेश पान्डेय व कावित्री सुश्री सरला शर्मा के गीत-गायन से मेले महफिल में बैठे दर्शकगण मंत्रमुगध हो उठे । ग्रुप केन्द्र लखनऊ का ये मेला दिनांक 07.02.24 से 09.02.24 तक 03 दिन तक चला। मेले में शहरवासियों के द्वारा नाना प्रकार की दुकानें सजायी गयी थी व खान-पान के साथ चाट-चटोरी स्टाल से लोगों ने भरपूर आनन्द लिया ।
कृते पुलिस उप महानिरीक्षक
पुलिस उप महानिरीक्षक
Inspector General of
Police
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*