*गोसैसीपुर राममिलन हत्याकांड का 12वां अभियुक्त भी आया पुलिस के गिरफ्त में*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो जी.पी. दुबे*

 97210 711 75

 *गोसैसीपुर राममिलन हत्याकांड का 12वां अभियुक्त भी आया पुलिस के गिरफ्त में*

 बस्ती 29 फरवरी 24.

 10 फरवरी को जमीनी विवाद में कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर में हुए राममिलन हत्याकांड में कलवारी पुलिस तथा स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में घटना से संबंधित 12 वॉ अभियुक्त को भी पुलिस नें कल देर रात कनेला खास थाना कलवारी बस्ती से गिरफ्तार कर लिया ।

थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह, स्वाट प्रभारी उप निरीक्षक उमा शंकर त्रिपाठी तथा पुलिस टीम द्वारा कलवारी थाने पर पंजीकृत मुकदमे के सन्दर्भ में अभियुक्त राम दास पुत्र टिकोरी निवासी गोसैसीपुर थाना कलवारी बस्ती को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करते हुये जेल भेजा ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

1. रामदास पुत्र टिकोरी  ग्राम गोसैसीपुर थाना कलवारी जनपद बस्ती

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. SO कलवारी श्री भानुप्रताप सिंह

2.उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी

3. हेड कांस्टेबल विकास सिंह

4. कांस्टेबल अखिलेश यादव  

थाना कलवारी जनपद बस्ती 

5.हेड कांस्टेबल रमेश यादव स्वाट टीम

6.हेड कांस्टेबल पवन तिवारी स्वाट टीम

7.हेड कांस्टेबल अवनीश सिंह स्वाट 

8.  हेड कांस्टेबल रमेश कुमार स्वाट टीम

9. हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार स्वाट टीम।

10. कांस्टेबल किशन सिंह स्वाट टीम

11. कांस्टेबल अभिलाष सिंह स्वाट टीम

12 कांस्टेबल सुभेंद्र तिवारी स्वाट टीम

13. कांस्टेबल संतोष यादव सर्विलांस सेल।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 ,8896451242, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image