शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोडीन युक्त सिरप के नशे में प्रयोग किए जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज ,सीमा सिंह औषधि निरीक्षक द्वारा छापा डाला गया ।

* बाराबंकी * कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो रामपाल मौर्य *

शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोडीन युक्त सिरप के नशे में प्रयोग किए जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज  ,सीमा सिंह औषधि निरीक्षक द्वारा छापा डाला गया ।  

शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोडीन युक्त सिरप के नशे में प्रयोग किए जाने पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 26.02.2024  को थाना कोठी क्षेत्रांतर्गत भानमऊ में स्थित वारिस मेडिकल स्टोर, पर फर्म के प्रोपराइटर अब्दुल रज्जाक उर्फ भोला की उपस्थिति में मुझ सीमा सिंह औषधि निरीक्षक द्वारा छापा डाला गया । 

मेडिकल स्टोर इनके घर के बाहर की तरफ स्थित है जिसमे जांच के समय कोडीनयुक्त सिरप Omerax-T की भारी मात्रा 100 ml के 600 सीरप जिनका मूल्य 1,05,000 रुपये है भंडारित पाए गए जिनके मौके पर क्रय विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए अतः उक्त औषधि का नमूना संग्रहण करते हुए सीज किया गया तथा तत्काल प्रभाव से औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 22 (1)(d) के अंतर्गत मेडिकल स्टोर पर औषधियों के क्रय विक्रय पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई गई । फर्म में केमरा भी नहीं पाया गया न ही क्रय विक्रय अभिलेख पाए गए अतः फर्म को उक्त के संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया। उल्लेखनीय है की उक्त औषधि की अवैध बिक्री एवं नशे हेतु प्रयोग होने की सूचना प्राप्त होने के दृष्टिगत कार्यवाही की गई है। प्रकरण में अग्रिम विवेचना के उपरांत फर्म एवं दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । तथा उक्त के संबंध में छापे की कार्यवाही जारी रखी जाएगी ।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें ईमेल आईडी अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।

 सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*