*आईजी द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में दिया गया आवश्यक निर्देश*

 *कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*

 97210 711 75

 *आईजी  द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में दिया गया आवश्यक निर्देश*

बस्ती 22 फरवरी 24.

पुलिस महानिरीक्षक बस्ती  की अध्यक्षता में परिक्षेत्रीय कार्यालय पर मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक  द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के पुलिस अधीक्षकों को निम्नलिखित निर्देश दिये गये-

👉सभी अधिकारी, कर्मचारी गण का शतप्रतिशत हेल्थ कार्ड बनवायें, ग्राम चौकीदार की नियुक्ति करायें  तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति व यात्राभत्ता का भुगतान करायें । 

👉 जिन आरक्षियो के पास डीएल है  उन्हे अस्थाई चालक नियुक्त कर प्रशिक्षण दिया जाये । 

👉अलग - अलग राजनैतिक पार्टियों, संगठनो  के सूचना संकलन हेतु अलग - अलग एलआईयू कर्मचारीगण को नियुक्त किया जाए । एलआईयू के कर्मचारी क्षेत्र में रह कर सूचना संकलित करें तथा प्रतिदिन क्षेत्राधिकारी को रिपोर्ट करें । 

👉 जनपद स्तर पर राजपत्रित अधिकारीगण थानो व शाखाओ का आकास्मिक, त्रैमासिक , अर्धवार्षिक व वार्षिक निरीक्षण नियमानुसार करें तथा प्रत्येक शाखा प्रभारी प्रत्येक माह अपनी शाखा का निरीक्षण करें।   

👉अपराध होने पर अभियोग पंजीकृत करायें तथा लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण करायें । 

👉 फरियादियों की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर भरोसा दिलाकर उसकी समस्याओं का निस्तारण करायें तथा प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रो का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण व समय से करायें ।

👉सी सी टी एन एस  पर डाटा फीडिंग लगातार कराते रहें व गिरफ्तारी भराते रहें ।

जनपदीय प्रशिक्षण केन्द्र में माड्यूल बनाकर कर्मचारीगणो को प्रशिक्षण कराते रहें । 

👉 जनपद स्तर पर क्षेत्राधिकारीगण की समीक्षा माह में दो बार किया जाय तथा विभागीय 14(1) व 14(2) की कार्यवाही तथा प्रारम्भिक जांच यथाशीघ्र निस्तारित किया जाये । 

👉 पुलिस लाईन का मास्टर प्लान बनाया जाय तथा सरकारी आवास का आवंटन समीति बनाकर किया जाये । 

👉प्राप्त बजट का समय से व्यय करें । जनपद सिद्घार्थनगर यात्रा भत्ता का धन व्यय करें तथा यात्रा भत्ता व चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बिल समय से कोषागार भेजें। 

उक्त गोष्ठी में एसपी बस्ती  गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर  प्राची सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*