*एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा महिलाओं को दी गई बचाव की जानकारी*

" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "

 97210 71175

 *एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा महिलाओं को दी गई बचाव की जानकारी*

बस्ती 6 फरवरी 24.

 एंटी रोमियो स्कवाड् टीम महिला कांस्टेबल रश्मि सिंह , कंचन मिश्रा,अनुष्का यादव के द्वारा थाना रूधौली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा  रूधौली, सरमाता मंदिर, बखिरा रोड , भानपुर रोड, दासिया कस्बा क्षेत्र  व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थनो पर चेकिंग किया गया ।

 स्क्वायड टीम द्वारा  महिलाओ एवम्  बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन)  फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी  जानकारी दी गई ।

उन्हें शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर जैसे-1090, 181,112,1076,1098,108, की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया। साथ ही विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए इनसे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर के बारे मे बताते हुए जागरूक कर हेल्पलाइन नंबर तथा सीयूजी नंबर पर संपर्क करने हेतु बताया गया । साथ ही अनावश्यक रूप से घूम रहे करीब 25 व्यक्तियों से पूछताछ कर 03 मनचलों से माफीनामा भरवाया गया व शेष को सख़्त चेतावनी देकर छोड़ा गया।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453289935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image