श्री लोधेश्वर महादेव मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने कहा पहले से अच्छी होना चाहिए व्यवस्था *

 " कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी "

*ज़िला सूचना कार्यालय, बाराबंकी*

—————————————

श्री लोधेश्वर महादेव मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने कहा पहले से अच्छी होना चाहिए व्यवस्था *

————————————-

बाराबंकी, 22 फ़रवरी। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 28 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले श्री लोधेश्वर महादेव मेले की समस्त व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि साफ़ सफ़ाई, पेयजल, आवागमन तथा सुरक्षा जैसे मामलों की व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त की जानी चाहिए।

ज़िलाधिकारी आज लोक सभागार में श्री लोधेशवर महादेव मेला की तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन, अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, मेला समिति के पदाधिकारी, पुजारियों सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र एवं उससे जुड़े रास्तों पर गन्ने से लदे ट्रक एवं ट्रालियों के आवागमन के डायवर्जन पर सम्बंधित अधिकारी विचार कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बोहनिया एवं अबरन तालाबों की साफ़ सफ़ाई के साथ ही जल स्तर की निगरानी के कार्य के लिए भी सम्बंधित को निर्देशित किया जाए।साथ ही मोबाइल टॉयलेट, वाटर टैंकर की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग, टेंटेज, पार्किंग और लाइट की व्यवस्था पहले से अधिक व्यवस्थित रखी जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पार्किंग मेला स्थल के सभी दिशाओं में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले के साइनेज की संख्या अधिक रखी जाए और ये सुस्पष्ट और बड़े साइज के होने चाहिए। 

ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने उप ज़िलाधिकारी, रामनगर तथा क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि यह समिति जांच कर पता लगाए कि मेला परिसर में लगने वाली दुकानों से वसूली जाने वाली तहबाजारी आदि का कितना अंश मेले की व्यवस्था में उपयोग किया जाता है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि मेले को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए मेले की दुकानों से होने वाली आय के कुछ हिस्से का उपयोग किया जा सकता है। 

ज़िलाधिकारी ने कहा कि बोहनिया तालाब के पास पुलिस चौकी बनती है तो वहीं पर कांवड़ियों से प्राप्त सामान आदि को रखने की व्यवस्था कर ली जाए। पश्चिम में पुल के दोनों तरफ एवं पूरब साइड में एक लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। घाघरा पुल से चौकाघाट तक प्रकाश की व्यवस्था अवश्य की जाए। जनरेटर एवं इन्वर्टर आदि की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। मेले में एक हेल्थ कैम्प चौबीस घंटे कार्य करेगा तथा खोया पाया केंद्र भी नियमित कार्य करेगा। मेले में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी के बीस बीस स्वयं सेवक कार्यरत रहेंगे तथा समुचित मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। फायर टेंडर और गोताखोरों की टोली भी उपस्थित रहेगी। साथ ही एम्बुलेंस भी चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी। 

————————

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
Image