" कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे "
9721071175
*सपा नें पीडीए पखवाड़ा के अंतर्गत किया लोकतंत्र संविधान बचाने का आवाहन*
👉अंतरिम बजट में गरीबों किसानों नौजवानों के साथ धोखा हुआ -पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी।
👉सपा की जीत से खुलेगे विकास के द्वार- महेन्द्रनाथ यादव।
बस्ती 1 फरवरी 24.
समाजवादी पार्टी पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम चरणबद्ध ढंग से जारी है ।
रूधौली विधानसभा क्षेत्र के चमनगंज और हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के कैथवलिया में आयोजित कार्यक्रम में इण्डिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि अंतरिम बजट में देश के गरीबों किसानों नौजवानों के साथ धोखा हुआ ।
भाजपा पूजीपतियों की हितैषी है और विपक्ष विहीन सरकार चलाना चाहती है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में लोकतांत्रिक आवाजों को सत्ता के चाबुक से कुचल जा रहा है किन्तु देश के मतदाता मोदी के ई.डी. सीबीआई से नहीं डरते वक्त आने पर वे अपने मत की ताकत से अहंकारी भाजपा को करारी शिकस्त देगें इसके लिये अभी से कमर कस लें ।
आगामी लोकसभा के चुनाव में मतदाताओं पर लोकतंत्र और संविधान बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर से विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि मंहगाई सिर चढकर बोल रही है,दवाई पढाई मंहगी हो गयी और थाना तहसीलों में गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है,नौजवान सरकारी नौकरियों के उम्मीद में अपनी आयु सीमा पूरी करते जा रहे हैं ।
ऐसे विकट समय में समाजवादी पार्टी की जीत से ही विकास और विश्वास का द्वार खुलेगा कहा कि मतदाता अपने अधिकारों के लिये समाजवादी पार्टी के साथ अन्याय के विरूद्ध मुखर संघर्ष करें।
पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधायक राजेन्द्र चौधरी कप्तानगंज विधानसभा के विधानसभा कविन्द्र चौधरी उर्फ अतुल चौधरी के साथ ही समाजवादी पार्टी के अनेक नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार हार के भय से डर गई है और दमन पर उतर आयी है किन्तु उनके मंसूबों को मतदाताओं की एकजुटता ध्वस्त कर देगी। बस्ती लोकसभा में सपा गठबंधन की ताकत से जीत का रेकार्ड बनायेगी ।
दो स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. उमर धीरसेन निषाद प्रमोद यादव आर.डी. गोस्वामी जितेन्द्र यादव संजय चौधरी प्रशान्त यादव प्रवीन पाठक कौशलेन्द्र सिंह रामतीरथ यादव अमित यादव अजीत यादव रानू सिंह दिनेश तिवारी श्याम सुन्दर यादव राजीव सिंह गुलाम गौस अरविन्द यादव सरोज यादव कुलदीप श्रीवास्तव नरसिंह यादव राजेश यादव राजेन्द्र यादव के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज। खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ *