नगर निगम, लखनऊ द्वारा निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना अपेक्षित*

*संवाददाता मयंक सिन्हा *              

कार्यालय आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ।

                               पत्रांकः 1531 217-262023-24)

दिनांकः 28 फरवरी, 2024

नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ।

नगर निगम, लखनऊ द्वारा निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना अपेक्षित*

नगर निगम, लखनऊ द्वारा निम्नलिखित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना अपेक्षित हैः-

1- निकट भविष्य में होने जा रहे लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत यह अपेक्षित है कि आचार संहिता के लागू होने से पूर्व नगर में सफाई व्यवस्था हेतु समस्त वाडों में टेण्डर की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए चयनित कम्पनियों/संस्थाओं को कार्य आदेश जारी कर दिया जाय।

2- शहर भ्रमण के दौरान मुख्य मार्गों के किनारे व Median में लगे विजली के खम्भों में होर्डिंग्स, पोस्टर, बिलबोर्ड इत्यादि अभी भी नगर निगम की कार्यवाही के बावजूद दिखाई दे रहे हैं, जिसे अभियान चलाकर हटाने की आवश्यकता है।

3- नगर में टेलीकॉम एवं केबल ऑपरेटर्स के तारों को व्यवस्थित करने की कार्यवाही की जा रही है किन्तु अलीगंज, महानगर, लालबाग, हुसैनगंज इत्यादि क्षेत्रों में टेलीकॉम व केबिल ऑपरेटर्स के तार झूलते दिखाई दे रहे हैं। इनको व्यवस्थित करने के लिए टेलीकॉम विभाग के साथ संयुक्त प्रभावी कार्यवाही करते हुए जो तार Underground ducting व Bunching/Cabling न कर सड़क के आर-पार अथवा बिजली के खम्भे में बेतरतीब लटके हुए दिखाई दे रहे हैं, उनका तत्काल विच्छेदन किया जाय।

4- चरबाग, पोलिटेक्निक, दुबग्गा, अवध, कमता, मटियारी, अहिमामऊ आदि चौराहों जहाँ नगर निगम/पी०डब्ल्यू०डी०/एल०डी०ए०/एन०एच०ए० आई० द्वारा चौड़ीकरण एवं अन्य सुधारात्मक कार्य किया जा चुका है, उन चौराहों में पार्किंग व वेण्डिंग जोन को भी व्यवस्थित किया जाना था। फुटपाथ वेण्डर्स की संख्या अनियंत्रित हो गयी है तथा चौराहों पर ठेले इत्यादित का जमावाड़ा बना हुआ है जबकि नगर निगम द्वारा शहर में वेण्डिंग जोनों का निर्धारण किया जा चुका है, इनमें अपेक्षित सुधार के दृष्टिगत प्रवर्तन दस्ते को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित करें, जिससे चौराहों पर अनावश्यक भीड़ न जुटे।

               (डा० रोशन जैकब ) आयुक्त, लखनऊ मण्डल, लखनऊ।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मनरेगा मजदूरों की लग रही है फर्जी हाजिरी, साइड पर नही दिखते है मनरेगा मजदूर।
Image