*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद खीरी दिनांक 09.03.2024
कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, ई-रिक्शा चोरी गिरोह का किया गया खुलासा, मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 178/2024 धारा 379 भादवि से संबंधित 04 अदद चोरी के ई- रिक्शा सहित 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल मार्गदर्शन में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 09.03.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा ई-रिक्शा चोरी से सम्बन्धित गिरोह के 03 नफर अभियुक्तगण 1. मो0 सादाब पुत्र जमील अहमद निवासी मो0 शेख टोला कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 2. मो0 साबान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मों0 शेखटोला कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर 3. मो0 अशफाक पुत्र सिराज अहमद निवासी मो0 कटरा स्टल कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379 भादवि व मु0अ0सं0 178/2024 धारा 379 भादवि में चोरी गये 04 अदद के ई- रिक्शा साथ गोविन्द फैक्टी राजापुर के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदी व अन्य साक्ष्यो के आधार पर मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379 भादवि बढोत्तरी धारा 411 भादवि व मु0अ0सं0 178/2024 धारा 379 भादवि व बढोत्तरी धारा 411/419/420 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी की बढोत्तरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही पूर्ण करके अभियुक्तों को मा0 न्याया0 भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.मो0 सादाब पुत्र जमील अहमद निवासी मो0 शेख टोला कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
2.मो0 साबान पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मों0 शेखटोला कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर
3.मो0 अशफाक पुत्र सिराज अहमद निवासी मो0 कटरा स्टल कस्बा व थाना लहरपुर जनपद सीतापुर ।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 176/2024 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी
2.मु0अ0सं0 178/2024 धारा 379/411/419/420 भादवि थाना कोतवाली सदर खीरी।
बरामदगी का विवरण-
03 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद ई-रिक्शा बरामद ।
पुलिस टीम का विवरण -
1.उ0नि0 संचित यादव कोतवाली सदर ।
2.हे0का0 विजय शर्मा कोतवाली सदर ।
3.का0 अमरजीत कोतवाली सदर ।
4.का0 विकास चौहान कोतवाली सदर ।
5.का0 हेमेन्द्र सिंह कोतवाली सदर ।
6.का0 गोपाल यादव कोतवाली सदर ।
7.का0 सुरेन्द्र कुमार कोतवाली सदर ।
8.का0 सुरेन्द्र सिंह कोतवाली सदर।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*