*कलम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*
मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जोड़ने, फोटो, पता की अशुद्धि सही करने के लिए 28 अप्रैल तक होगा आवेदन - जिलाधिकारी*
बस्ती - आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में मतदाता सूची में छूटे हुए नाम जोड़ने, नाम, फोटो, पता की अशुद्धि सही करने के लिए 28 अप्रैल को शाम 5:00 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दिया है। वे लोकसभा निर्वाचन की तिथि निर्धारित होने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजनीतिक दलों को दी गई अंतिम मतदाता सूची एवं मतदान के लिए बूथ पर दी गई मतदाता सूची एक होगी। इसमें किसी प्रकार का अंतर नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर नाम जोड़े जाने के बाद भी मतदाता सूची दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा होने के बाद आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों की अनुमति संबंधित उप जिलाधिकारी से प्राप्त करें। अनुमति के लिए सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अनुमति के लिए संबंधित कार्यालय में ऑफलाइन भी प्रार्थना पत्र दिया जा सकता है। मतदेय स्थल को जाने वाले रास्ते, रूट प्लान, क्रिटिकल एवं बरनरेबल बूथ तथा किसी राजनीतिक दल के साथ जुड़कर प्रचार-प्रसार करने वाले अधिकारी कर्मचारी के बारे में समय से सूचना प्रदान करें। उन्होंने आसश्वस्त किया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव पर कर्मचारियों की प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 17 सी फार्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम कमलेश चंद्र ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी और इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन करने की अंतिम तिथि 6 मई है। नामांकन की जांच 7 मई, नाम वापसी 9 मई, तथा मतदान 25 मई को होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका फोन नंबर- 05542-247132 है। प्रचार हेतु तैयार किए गए वीडियो, सोशल मीडिया सामग्री का सत्यापन कराना होगा, अनुमति मिलने के बाद ही इसे संचालित कर सकते हैं।
बैठक में सीआरओ संजीव ओझा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, विनोद पांडेय, आशुतोष तिवारी, सत्येंद्र कुमार सिंह, विधायक महेंद्र नाथ यादव तथा राजनीतिक दल के ज्ञानेंद्र पांडेय, राम सुभाष वर्मा, के. के. तिवारी, जय हिंद गौतम, राजमणि पटेल एवं राजेश राम उपस्थित रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले। kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*