*राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 76559 वादों का निस्तारण हुआ*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*

9721071175

*राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 76559 वादों का निस्तारण हुआ* बस्ती 9 मार्च 24.

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के तत्वाधान में आज दिनांक 09 मार्च 2024 को जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना की कुशल अध्यक्षता में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती अपर जिला जज  रजनीश कुमार मिश्र के प्रभार में जनपद न्यायालय परिसर, सभी तहसील, राजस्व न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया ।

जिसमें जिलाधिकारीअन्द्रा वामसी एवं  पुलिस अधीक्षक, गोपाल कृष्ण चौधरी एवं अन्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 76559 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें बैंक ऋण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन स्तर पर 55733 मामलों को एवं न्यायालयों के 20826 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया गया।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 59 मामलों निस्तारित किए गए जिसमें रू 14045000 की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई एवं आपराधिक वादों के निस्तारण के फलस्वरूप कुल रू 323040 की धनराशि अर्थदण्ड एवं अन्य मामलों में कुल  रू० 11405298 इस प्रकार कुल रू 2577338 की धनराशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण के 855 मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा रू 77782489 की धनराशि पर समझौता किया गया। 

अपर परिवार न्यायालय अंजू कन्नौजिया के न्यायालय में कुल 33 मामलें निस्तारित हुए। वर्षों से मुकदमा लड़ रहे 08 दंपत्ति आज राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता करके साथ - साथ रहने को सहमत हुए। अनेक उजड़ें हुए घर पुनः बस गए।

उक्त लोक अदालत में माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अखिलेश दूबे, परिवारिक न्यायालय के अधिकारीगण, अपर जिला जज प्रथम शिव चन्द, अपर जिला जज व विशेष न्यायाधीश (पाक्सो एक्ट) अमित वर्मा, नोडल अधिकारी लोक अदालत  अनिल कुमार खरवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  आशीष राय, सिविल जज (सी०डी०) अमित मिश्रा समेत न्यायिक अधिकारीगण ने प्रतिभाग लिया।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), बस्ती में संवासित किशोर द्वारा बनाई गई चित्रकला एवं जिला कारागार, बस्ती में निरूद्ध बन्दियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला  की प्रदर्शिनी भी लगाई गई।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
नगर पंचायत बभनान का नया फंडा "लूटो खाओ मस्त रहो "
Image