*कलाम द ग्रेट न्यूज सम्पादक जय शंकर यादव*
कार्यालय पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, लखनऊ (उ.प्र.) 226002
प्रेस नोट:-
ग्रुप केन्द्र, सी.आर.पी.एफ. लखनऊ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस"
ग्रुप केन्द्र लखनऊ में दिनांक 09/03/2024 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस श्रीमती शालिनी सिंह, क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा ग्रुप केन्द्र लखनऊ की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहीदों की वीरांगनाए आश्रित सदस्य एवं केरिपुबल परिवार की अन्य महिलाएं तथा मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती सुमन लता उपस्थित रहीं। इस मौके पर ग्रुप केन्द्र में चलाए जा रहे कार्यक्रम जैसे ब्यूटी पार्लर सिलाई कढ़ाई, पेंटिंग, मधुमक्खी पालन मत्स्य पालन, कंपोस्ट खाद, हस्त शिल्प से संबंधित प्रशिक्षण, डांस क्लास, कोचिंग संस्थान के विषय पर परिवार के सदस्यों को अवगत कराया गया। मुख्य अतिथि महोदया, क्षेत्रीय कावा अध्यक्षा, श्रीमती ज्योतिश्री, विशिष्ट अतिथि व क्षेत्रीय कावा सदस्यों द्वारा शहीदों की वीरांगनाओं/आश्रितों को इंडक्शन चुल्हा एवं मिक्सर ग्राईंडर उपहार स्वरूप देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कावा एवं क्षेत्रीय कावा द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की पहल को कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 250 सदस्यों नें खुब सराहा। अंत में उपस्थित सभी सदस्यों एवं वीरांगनाओं के भोजन की व्यवस्था की गई तथा स्थानीय ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करवाने के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ
उप.कमा. (प्रशा.)
ग्रुप केन्द्र, केरिपुवल, लखनऊ
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*