पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है हर साल महाशिवरात्रि का पर्व*

"कलाम द ग्रेट न्यूज बाराबंकी ब्यूरो चीफ-रामपाल मौर्य"

पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है हर साल महाशिवरात्रि का पर्व*

बाराबंकी - पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है महाशिवरात्रि का पर्व ग्राम पंचायत केवलापुर के भवानी पूरवा में हर साल बड़े ही धूमधाम व पुरानी रीति रिवाज के साथ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भोलेनाथ व माता पार्वती का शुभ विवाह भक्त  रस्मों के अनुसार मनाते हैं  महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है. इस पावन दिन पक भोलेनाथ और माता -पार्वती का विवाह हुआ था. इन दोनों के मिलन के रूप में इस दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था और यह त्योहार उनके दिव्य मिलन का जश्न मनाने के लिए हर साल मनाया जाता है. साथ ही यह शिव और शक्ति के मिलन का भी प्रतीक है।

महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ती है. इस दिन को शिव भक्त बहुत ही खास तरह से मनाते हैं. शिव जी की ससुराल की बात करें, तो शिव जी की ससुराल कनखल (हरिद्वार) को माना जाता है. कनखल में स्थित दक्ष मंदिर में भगवान शिव और माता सति विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे. मान्याता अनुसार शिव जी कनखल में पूरे सावन भर दक्षश्वेर रूप में विराजमान रहते हैं. माता सती ने देह त्यागने समय श्री हरि भरनाव विष्णु जी से वर मांगा कि वो जन्म-जन्म शिवजी से जुड़ी रहे ।

माता पार्वती का जन्म पहाड़ों के स्वामी पर्वतराज हिमवान के घर हुआ. पहाड़ों में जन्म और पर्वतराज की पुत्री पार्वती कहलायी. इसीलिए शिव जी की ससुराल हिमालय भी है. माता पार्वती  हिमवान और रानी मैना की बेटी हैं. माता पार्वती का जन्म उत्तराखंड के चमोली ज़िले में हुआ था. वहां उन्हें नंदा के रूप में पूजा जाता है।

माता पार्वती के मायका का नाम हिमालय है. वेदों और पुराणों के अनुसार, माता पार्वती भगवान शिव की पत्नी हैं और उनके साथ कैलाश पर्वत पर रहती हैं. लेकिन उनके जन्म के समय वे हिमालय पर्वत में रहती थीं. वह बाद में शिव जी से विवाह कर उनके साथ कैलाश पर्वत पर रहने चली गईं।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

  kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image