*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी पी दुबे*
9721071175
*ग्राम प्रधानों की नाराजगी बीडीओं पर पड़ा भारी, हुये कार्यालय से सम्बद्ध*
बस्ती 16 मार्च 24.
विकासखण्ड कप्तानगंज में ग्राम प्रधानों की नाराजगी खण्ड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्रा पर भारी पड़ गई ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्रा के मनमानी कार्यों से ग्राम प्रधानों में आक्रोश था । ग्राम प्रधानों ने तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी पर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के धनराशि को भुगतान के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया था । तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी ने जिस दिन से कप्तानगंज ब्लाक मुख्यालय पर ज्वाइनिंग किया था तब से ग्राम प्रधान परेशान थे । शासन से प्राप्त पक्के कार्य की धनराशि भुगतान के लिए दो दिन पहले से ग्राम प्रधानों में हलचल थी लेकिन तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी के मनमानी कार्यों से पक्के कार्य के धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया था ग्राम प्रधानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने रातों रात विकासखण्ड कप्तानगंज से स्थानांतरण कर जिला मुख्यालय पर सम्बंद्ध कर दिया गया है । ग्राम प्रधानों ने बताया कि लगभग 04 माह बीतने वाला है मनरेगा योजना में कार्य किये गये मनरेगा मजदूरों का पैसा नहीं आया है और न ही पक्के कार्य में किये गये मजदूरों की मजदूरी एवं मट्रैरियल का भुगतान नहीं हुआ है । दिनांक - 12-02-2024 को 29 नवम्बर तक मनरेगा योजना में किये गये कार्य की मनरेगा मजदूरी का भुगतान हुआ है । दिनांक - 15 - 02 - 2024 को पक्के कार्य की मजदूरों की मजदूरी एवं मैट्रेरियल का भुगतान हुआ है लेकिन बीडीओं एवं ग्राम प्रधान में आपसी मतभेद के चलते पक्के कार्य की मजदूरी एवं मैट्रेरियल की धनराशि का भुगतान 50% ग्राम पंचायतों का नही हो पाया है जिससे ग्राम प्रधानों की होली फीकी पड़ सकती हैं । समस्त ग्राम पंचायतों में पक्के कार्य की मजदूरी एवं मैट्रेरियल की धनराशि का भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों में मायूसी छाई हुई है । तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी एक्टिव होते तो ग्राम प्रधानों को आज यह दिन नही देखना पड़ता । रातों रात खण्ड विकास अधिकारी रमेश दत्त मिश्रा के स्थानांतरण को लेकर तरह - तरह की चर्चाएं चल रही है । नये बीडीओं बस्ती सदर ने विकासखण्ड कप्तानगंज का कार्य भार ग्रहण कर लिया है और सचिवों समेत अन्य कर्मचारियों से मीटिंग करके सारी समस्याओं का निस्तारण करने का आवश्वन दिया है ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*