"कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"
97210 711 75
*तिलकपुर में हुआ विराट दंगल का आयोजन*
बस्ती 8 मार्च 24.
तिलकपुर स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर के मैदान में विराट दंगल का आयोजन किया गया ।
दंगल का उद्घाटन सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा अखाड़ा पूजन और हनुमान जी के पूजन के साथ के प्रारंभ हुआ ।
उद्घाटन में पहले छत्तीसगढ़ के चैंपियन और वनारस केशरी गोपी और राहुल के बीच हुआ जिसमें दोनों के बीच मुकबला बराबर रहा ।
सांसद नें कहा की खेल हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए और ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा भी मिलता है ।
उन्होंने कहा की खो खो, कबड्डी जैसे खेल में गांवो से अनेक प्रतिभायें उभर कर सामने आ सकती है ।
उन्होंने कहा मोदी सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है ।
दंगल का आयोजन एस पी ऑटोमोबाइल के संस्थापक शत्रुघ्न दुबे के सौजन्य से हुआ ।
दंगल में प्रदेश और देश के नामी पुरुष और महिला पहलवानों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा, आशीष दुबे, दो रोहन दुबे, महादेव दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखराम, राणा नागेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख कप्तानगंज प्रतिनिधि भोला निषाद, प्रमोद पांडे, राजाराम तिवारी, विद्यामणि सिंह, कार्यक्रम के संयोजक और एस पी ऑटोमोबाइल के, एस पी क्लिनिक,एसपी टाटा मोटर्स के निदेशक व परिवार सहित हजारों लोग तथा तमाम गण मान्य लोग मौजूद रहे ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*