*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
97210 711 75
*आई जी. ने मंडल के के साइबर थानों व साइबर शाखा की बैठक कर दिये दिशा-निर्देश*
बस्ती 13 मार्च 24.
पुलिस महानिरीक्षक आर. के. भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्रीय जनपदों के साइबर थानों व साइबर शाखा के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । समीक्षा गोष्ठी के दौरान तीनों जनपदों के साइबर थानों व साइबर शाखा के प्रभारियों व उनके अधीनस्थ अधिकारी तथा कर्मचारी गण से परिचय प्राप्त किया गया । पुलिस महानिरीक्षक बस्ती द्वारा जनपद बस्ती व संतकबीरनगर में किसी भी अधिकारी द्वारा साइबर थाना व शाखा का निरीक्षण न करने पर आपत्ति व्यक्त की गयी । तत्पश्चात साइबर हेल्प डेस्क ,एनसीआरपी पोर्टल ( हेल्पलाइन न0 1930) पर प्राप्त प्रकरणों व आईटी एक्ट में दर्ज अभियोगों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । थानों पर साइबर हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारीगण को रोस्टर तैयार कर पुलिस लाइन में स्थित जनपदीय प्रशिक्षण केन्द्र में ट्रेनिंग कराने, थाना प्रभारीगण द्वारा अपनी शाखा के कार्यों का निगरानी करने तथा प्रत्येक ई-मेल वैध आईडी से भेजने, साइबर क्राइम के तरीकों से संज्ञानित होकर अपराध की गहराई से जांच कर साइबर अपराधियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
गोष्ठी के दौरान साइबर थानों व साइबर शाखा के प्रभारीगण व उनके अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारीगण तथा रेंज कार्यालय के पेशकार उप निरीक्षक दशरथ प्रसाद व सोशल मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक वीर बहादुर यादव उपस्थित रहे ।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*