*निर्वाचन के साथ-साथ विभागीय कार्यों को भी सत प्रतिशत पूरा करें -मंडलायुक्त*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

97210 711 75

 *निर्वाचन के साथ-साथ विभागीय कार्यों को भी सत प्रतिशत पूरा करें -मंडलायुक्त

बस्ती, 21 मार्च 2024.

 मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने निर्देश दिया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों के साथ-साथ विभागीय योजनाओं का ससमय शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें, सीएम डैश बोर्ड पर योजनाओं की प्रगति समय से अपलोड करायें तथा शतप्रतिशत धनराशि का उपयोग सुनिश्चित करें। अपने सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर अपलोड की जाने वाली सूचना का स्वयं सत्यापन करें। प्रायः देखा जा रहा है कि ससमय रिपोर्टिंग न होने के कारण मण्डल प्रदेश में समुचित रैंक प्राप्त नहीं कर पा रहा है।

उन्होंने निर्देश दिया कि बीज ग्राम योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि सभी किसानों के खाते में समय से भिजवाना सुनिश्चित करें। पूर्व में वितरित बीज के अनुदान की धनराशि की समीक्षा करते हुए उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि समय से निर्माण कार्य पूरा करते हुए प्राप्त धनराशि का उपभोग सुनिश्चित करें। कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार समझौता नहीं किया जायेगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप बिछाने के लिए सड़क की खुदाई करके खुला छोड़ने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे लोकसभा चुनाव के दौरान जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के आवागमन में बाधा हो सकती है तथा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बस्ती मण्डल में आगामी 25 मई को मतदान होना है इसको ध्यान में रखते हुए पाइप डालने के लिए खोदी गयी जगहों को मतदान से पहले ठीक कराने का उन्होंने निर्देश दिया।

अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी केशवलाल ने बताया कि जनपद में आठ सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है और ठेकेदारों द्वारा ठीक सड़क के किनारे पाइप लाइन बिछायी जा रही है जिसके कारण भविष्य में दिक्कत हो सकती है। उन्होंने अनुरोध कि सड़क से पर्याप्त दूरी पर पाइप लाइन बिछायी जाए ताकि भविष्य में खराब पाइप लाइन को ठीक करने के लिए सड़क न खोदनी पड़े।

मण्डलायुक्त ने पंचायती राज विभाग के कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा उपनिदेशक पंचायती राज को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत सभी सरकारी भवनों का कार्य समय से पूरा कराया जाये ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वहां मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को स्थानीय गोशाला में सुरक्षित रखवायें। उन्होंने छात्रवृत्ति, बीसी सखी, भवन निर्माण, सेतु निर्माण, उपचार के लिए डायलिसिस, एफआरयू की व्यवस्था, बेसिक शिक्षा, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मत्स्य उत्पादन आदि की समीक्षा किया।

बैठक का संचालन जेडीसी पदुमकान्त शुक्ल ने किया।

 बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राव, डा0 नीरज पाण्डेय, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्लूडी राजेश कुमार, जल निगम के जनार्दन सिंह, उपनिदेशक समाज कल्याण सुरेश कुमार, अल्पसंख्यक के विजय प्रताप यादव, पंचायती राज के समरजीत यादव, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा संजय कुमार शुक्ल एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image