मंडलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण, बैठक भी की और स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया*

 *कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*

जिला सूचना कार्यालय, बाराबंकी 

—————————————

मंडलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट में निर्वाचन की तैयारियों का निरीक्षण, बैठक भी की और स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया*

—————————————-

बाराबंकी, 15 मार्च। मंडलायुक्त, अयोध्या श्री गौरव दयाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक कर्मी पूरी सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे और इस प्रकार चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों कि मतदान के प्रति जागरूकता में और अधिक बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचन बूथों पर मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए और दूर सुदूर के ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान बूथों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। 

मंडलायुक्त आज लोक सभागार में आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री अजय कांत सैनी, मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन, अपर ज़िलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने चुनाव प्रभारी अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों में संवेदनशील बूथ आदि सबसे पहले चिन्हित करें, क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की निशानदेही करें और अभी से सुनिश्चित करें कि मतदान तक उनके क्षेत्र में किसी भी स्तर पर शांति व्यवस्था में व्यवधान नहीं होने पाएगा।  उन्होंने यह भी कहा कि ज़िलाधिकारी से लगातार समन्वय बना कर चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रशिक्षण चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी है, ये प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। 

मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कहा कि अभी तक उन्होंने यहां की कार्य प्रणाली मे किसी प्रकार की कमी नहीं पाई है, यहां पर सभी कार्य निर्धारित मानक अनुसार चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता, मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं ईवीएम रख रखाव आदि के कार्य संतोषजनक हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से सम्बंधित अन्य कार्य विशेष रूप से आवागमन आदि के कार्य की प्रगति संतोषजनक है। 

बैठक से पूर्व मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कलेक्ट्रेट स्थित ज़िलाधिकारी न्यायालय, संयुक्त कार्यालय, नज़ारत, राजस्व अभिलेखागार, पुराने अभिलेखागार, आपदा कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने न्याय सहायक से जनपद में खनन के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की और नजारत में वाहन, गाड़ियों के अनुरक्षण से सम्बंधित अल्मारियों को खुलवा कर कार्यो का रजिस्टर एवं पत्रावलियों को देखा और सम्बंधित को निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन से सम्बंधित प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निपटाने को निर्देश दिए और अभिलेखागार के दस्तावेजों के डिजिटलीकृत करने की प्रक्रिया के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक के बाद मंडलायुक्त ने ज़िलाधिकारी के साथ नवीन मंडी स्थल में ईवीएम तथा वीवीपैट सहित अन्य निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल, स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। 

—————

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number - 9453288935 , कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*