थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मध्य प्रदेश राज्य से निर्गत परमिट पर उ0प्र0 राज्य में अवैध खनिज का परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना चोपन पर पंजीकृत अभियोग में वांछित 03 नफर अभियुक्त गण गिरफ्तार-

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

प्रेस नोट जनपद सोनभद्र *दिनांक 13.04.2024

थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मध्य प्रदेश राज्य से निर्गत परमिट पर उ0प्र0 राज्य में अवैध खनिज का परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना चोपन पर पंजीकृत अभियोग में वांछित 03 नफर अभियुक्त गण गिरफ्तार-

              डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों व अवैध खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना चोपन पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 75/2024 धारा- 379,411,420,468,120बी भादवि व 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम में वांछित अभियुक्त गण 1. वाहन चालक रामनरेश यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी बेलखडा थाना अहरौरा जनपद- मीरजापुर, 2. मकरध्वज पुत्र महावीर निवासी सुकृत थाना राबर्ट्सगंज जनपद- सोनभद्र, 3. चन्द्रेश पुत्र राजेश निवासी टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 13.04.2024 को समय 07.00 बजे चोपन से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियोग का विवरण-

1.मु0अ0सं0- 75/2024 धारा- 379,411,420,468,120बी भादवि व 4/21 खान एवं खनिज विकास एवं विनियमन अधिनियम थाना चोपन जनपद सोनभद्र।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

1. रामनरेश यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी बेलखडा थाना अहरौरा जनपद- मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष ।

2. मकरध्वज पुत्र महावीर निवासी सुकृत थाना- राबर्ट्सगंज जनपद- सोनभद्र उम्र करीब 34 वर्ष ।

3. चन्द्रेश पुत्र राजेश निवासी टिसौरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष ।

वांछित अभियुक्त गण का विवरण -  कुल 19

सम्बन्धित वाहन स्वामी/ चालक / क्रशर प्लांट मालिक / पट्टाधारक/ आई.एस.टी.पी निर्गत करने वाले कर्मचारी   ।

बरामदगी का विवरणः- 

1.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 65 एचटी 6438 गिट्टी लदा हुआ  ।

2.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 60 एटी 0854 गिट्टी लदा हुआ ।

3.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 65 केटी 0613 गिट्टी लदा हुआ ।

4.ट्रक वाहन संख्या- यू0पी0 63 बीटी 3788 गिट्टी लदा हुआ ।

5.नोकिया कम्पनी का कीपैड मोबाइल फोन- 01 अदद  ।

6.महिन्द्रा एक्सयूवी कार संख्या यू0पी0 64 एक्यू 6606 की चाभी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –

1. निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र  ।

2. उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

3. हे0का0 हरी सिंह यादव चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र  ।

4. हे0का0 मनोज कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र  ।

5. का0 जोगेन्द्र कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव जयंती लखनऊ परिवर्तन चौक पर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई जयंती समारोह में उपस्थित *
Image
राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश वर्मा के जनपद के प्रथम आगमन पर हुआ जगह-जगह जोरदार स्वागत"
Image
*स्वाट/सर्विलांस व थाना असन्द्रा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का सफल अनावरण कर भतीजे सहित दो हत्याभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, आलाकत्ल चाकू बरामद-*
Image
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
Image
बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"
Image