थाना ठठिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 88/2024 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये माल की अन्दर 12 घन्टे सफल बरामदगी व अभियुक्त गिरफ्तार ।

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

* प्रेस नोट-जनपद कन्नौज*  दिनांक 07/04/2024

 थाना ठठिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 88/2024 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये माल की अन्दर 12 घन्टे सफल बरामदगी व अभियुक्त  गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज डॉ संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेई  के मार्गदर्शन में व थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह  के कुशल नेतृत्व में थाना ठठिया पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुये थाना ठठिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 88/2024 धारा- 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी गये माल की अन्दर 12 घन्टे शत प्रतिशत बरामदगी की गयी एवं घटना कारित करने वाले अभियुक्त शिवम लोधी पुत्र अजय निवासी  ग्राम सिखवापुर मौजा जैनपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । 

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 06.04.2024  को रात्रि 01 बजे के करीब ग्राम शिखवापुर में वादी मुकदमा श्री रमेशचन्द्र वर्मा पुत्र लाखन वर्मा  निवासी ग्राम सिखवापुर मौजा जैनपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज के घर में अभियुक्त शिवम लोधी पुत्र अजय निवासी ग्राम शिखवापुर थाना ठठिया जिला कन्नौज के द्वारा सेन्ध लगाकर घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसके अन्दर रखे जेवरात 1.मंगल सूत्र पीली धातु एक  2. एक मंगल सूत्र सफेद धातु   3. तीन जोडी छोटी पायल (तोडिया) सफेद धातु  4.दो अदद हाये सफेद धातु 5.एक नथ पीली धातु 6.एक रिंग सफेद धातु 7.एक बेसर पीली धातु 8. चार हजार रुपये नगद चोरी कर ले गया जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री रमेशचन्द्र उपरोक्त के द्वारा थाना ठठिया पर प्रार्थना पत्र दिया गया । प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना ठठिया पर मु0अ0सं0-88/2024 धारा- 380 भादवि बनाम शिवम लोधी पुत्र अजय निवासी  ग्राम सिखवापुर मौजा जैनपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज के विरुद्ध पंजीकृत किया गया एवं चोरी गये माल की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ठठिया से टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 12 घन्टे के अन्दर ही चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त शिवम लोधी पुत्र अजय निवासी  ग्राम सिखवापुर मौजा जैनपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज को छतरपुर नहर पुलिया के पास से समय 21.10 बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के पास से चोरी गये माल उपरोक्त की शतप्रतिशत बरामदगी की गयी । बरामद माल की शिनाख्त वादी मुकदमा को मौके पर बुलाकर करायी गयी तो वादी मुकदमा द्वारा अपने चोरी गये जेवरात की पहचान की गयी । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 457/411 भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुये नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

 शिवम लोधी पुत्र अजय निवासी ग्राम शिखवापुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज उम्र 20 वर्ष

  बरामदगी का विवरण-

  01.मंगल सूत्र पीली धातु एक 

  02. एक मंगल सूत्र सफेद धातु 

  03. तीन जोडी छोटी पायल (तोड़िया)  सफेद धातु 

  04.दो अदद हाये सफेद धातु 

  05.एक नथ पीली धातु 

  06.एक रिंग सफेद धातु 

 07.एक बेसर पीली धातु 

  08. चार हजार रुपये नगद 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

01.थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह 

02.व0उ0नि0 हसीब अहमद 

03.उ0नि0 आनन्द कुमार पाण्डेय

04.का0 सागर पवांर

05.का0 सौरभ बालियान 

06.का0 मनीष कुमार 

थाना ठठिया जनपद कन्नौज।

Popular posts
*भाजपा नेता ने अपनी ग्राम पंचायत के लिए की स्कूल की मांग*
Image
*डीएम ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण*
Image
बजाज चीनी मिल रुधौलीकेंद्र पर खड़ी कृषकों की ट्रॉली एवं ट्रैक्टर तथा ट्रक पर रेडियम स्टीकर लगाकर कोहरे से मार्ग दुर्घटना से बचाव हेतु कृषकों को जागरूक किया गया*
Image
महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के छात्रों ने छात्रा नेता रूद्र आदर्श पाण्डेय के साथ फीस बढ़ोत्तरी को लेकर जिलाधिकारी सहित मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन*
Image
एमएसएमई-विकास कार्यालय, कानपुर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, गोरखपुर एवं चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज, गोरखपुर के सहयोग से एमएसएमई विकास आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला का आज दिनांक 21 दिसम्बर, 2024 को स्थान होटल कलार्क्स ग्राण्ड, गोरखपुर में मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार सोनी, संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार, वाराणसी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा शुभारम्भ किया गया।
Image