◆लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना कठेला समय माता पुलिस व अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम झकहिया, परसा देवाइसपार व बनदुआरी आदि में एरिया डोमिनेशन/रुट मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया गया ।

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

दिनांक 10-04-2024 जनपद सिद्धार्थनगर

◆लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना कठेला समय माता पुलिस व अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम झकहिया, परसा देवाइसपार व बनदुआरी आदि में एरिया डोमिनेशन/रुट मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया गया ।

◆क्रिटिकल मतदान केन्द्रों, वल्नरेबल मजरों का भ्रमण कर निर्भीक होकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।

             सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10-04-2024 को थाना कठेला समय माता पुलिस व अर्द्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ग्राम झकहिया, परसा देवाइसपार व बनदुआरी आदि में एरिया डेमिनेशन/रुट मार्च/फ्लैग मार्च किया गया तथा आम-जनमानस मे सुरक्षा का एहसास कराया गया । इस दौरान क्रिटिकल मतदान केन्द्रों, वल्नरेबल मजरों का भ्रमण कर निर्भीक होकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया ।

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image