पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु गठित 'चुनाव कार्यालय' का निरीक्षण कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशानिर्देश :-

*कलाम द ग्रेट न्यूज क्राइम ब्यूरो विनोद सोनकर*

दिनांक 08.04.2024

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु गठित 'चुनाव कार्यालय' का निरीक्षण कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशानिर्देश :-

गोण्डा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत 16 मार्च 2024 को आदर्श आचार संहिता लागू की गयी जिसके परिपालन में आचार संहिता के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में न्यायपूर्ण निष्पक्षता व समानता को सुनिश्चित करने हेतु आचार संहिता का पालन कराया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होल्डिंग व दिवाल पेंटिग को हटवाकर आचार संहिता के नियमों का शतप्रतिशत पालन किया गया। 

 आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को जनपद गोण्डा में सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा जनपद के कुल 1665 मतदान केन्द्रों तथा 2726 मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया जिनमें की 240 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील कैटेगरी में चिन्हित किया गया । समस्त संवेदनशील मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलों में स्थानीय पुलिस, अर्द्धसैनिक बलो (CISF, SSB) के साथ एरिया डाॅमिनेशन कर भयमुक्त/निडर होकर मतदान करने हेतु आमजनमानस को प्रेरित किया जा रहा है । सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करवायी जा रही है । 

 जनपद में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं के साथ स्लोगन पट्टी/बैनर आदि के माध्यम से जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है । गोण्डा पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अब तक 107/116 में कुल 37,975 व्यक्तियों की चालानी की गयी तथा 16738 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया । शस्त्र अधिनियम में 13 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जिसके तहत 13 अवैध शस्त्र व 18 अवैध कारतूसों को बरामद किया गया तथा अब तक कुल 14 लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त कराया गया । एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट में कार्यवाही करते हुए 11.68 किलो अवैध गांजा व 1494 नशीली गोलियां बरामद की गयी है, अबकारी अधि0 में 1108 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है तथा गैंगस्टर ऐक्ट में 25 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जनपद में सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उपस्थित रहने वाली पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने के लिए कुल 28 विद्यालय व बाहरी जनपदों से आने वाली पुलिस बल हेतु कुल 45 विद्यालय तथा होमगार्डो के लिए 28 विद्यालय आरक्षित किए गए है। जिनका मानक के अनुरूप की गयी व्यवस्थाओं का उच्चाधिकारीगणों द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष , पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना प्रभारी व राजपत्रित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए गए ।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किया वर्ष 2023 2024 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान नए पेराई सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान प्रारंभ*
Image
चाइनीज मांझा की चपेट में आने से कान्स्टेबल शाहरुख हसन की मृत्यु हो गई। जिला अधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस शाहजहांपुर नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी गण ने शाहजहांपुर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Image
*थाना नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 08 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
Image
कुम्भ 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत ,पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन में NSG कमांडो और प्रयागराज पुलिस द्वारा बालसन चौराहे, प्रयागराज में एक मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया।
Image
मिशन शक्ति नारी सुरक्षा एंटी रोमियो साइबर जागरूकता के तहत महिलाओं एवम बालिकाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध ,यातायात के नियमों , बाल विवाह ,पास्को एक्ट,नये कानून,घरेलू हिंसा, गुड टच ,बैड टच के बारे में अवगत कराया गया और महिलाओं को जागरूकता अभियान*
Image