प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे झांड़ी में युवक का पड़ा मिला शव।

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ राम पाल मौर्य*

प्रेम प्रसंग के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे झांड़ी में युवक का पड़ा मिला शव।

बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में सैदनपुर खानपुर से रामपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे एक 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र सबसे पहले तो में  हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव की पहचान करने में जुट गई।  शव की पहचान अलाउद्दीन पुत्र मोहम्मद नसीर निवासी पंजरौली थाना बदोसरांय के रूप में हुई है।

इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मेरा भाई शाम लगभग  5:00 बजे के बीच गाड़ी से दरियाबाद जाने की बात कह कर घर से निकला था।जो डीजे बजाने का काम करता था।

परिजनों का यह आरोप है की जागेश्वर की पुत्री रूही उर्फ मीना नाम की लड़की मेरे भाई को फोन पर लगातार परेशान  कर रही थी जो सैदनपुर औरेला थाना सफदरगंज की निवासी है। जबकि अलाउद्दीन शादीशुदा था जिसकी पत्नी का नाम गुलशन बानो है और 1 साल का बेटा अल्ताफ है।

गुलशन बानो का कहना है कि रूही लगातार फोन के माध्यम से अलाउद्दीन को परेशान कर रही थी। जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व रूही का भाई सनी  बाबू ने अलाउद्दीन को जान से मारने की धमकी दी थी जलालुद्दीन के भाई का कहना है कि उसी के  भाई ने ही  हत्या कर शव को झांड़ी में फेंक दिया।

थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है  पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

   कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।Kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -945328835, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*