*यह गर्मी और लो वोल्टेज गर्मी से परेशान पुरानी बस्ती क्षेत्र के लोग*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे* 

97210 711 75 

 *यह गर्मी और लो वोल्टेज गर्मी से परेशान पुरानी बस्ती क्षेत्र के लोग*

बस्ती.

 पुरानी बस्ती क्षेत्र में इस उमस भरी और तपतपाती गर्मी में जहां बहुत घनी आबादी है उसे क्षेत्र के लोग बिजली रहते हुए भी गर्मी के कारण बिल बिलाने को मजबूर हैं।

 रोडवेज तिराहे से  आगे जाने पर चाहे वह मुरली जोत मोहल्ला हो, चईया बारी हो,  नरहरिया क्षेत्र हो या पुरानी बस्ती मंगल बाजार की घनी आबादी वाला क्षेत्र हो हर जगह आपको बिजली तो मिलेगी लेकिन वह इस गर्मी में किसी काम की नहीं होगी।

 इस कदर लो वोल्टेज रहता है कि पंखा केवल हिलता है उससे हवा नहीं निकलती कूलर और एसी चलने की तो बात ही छोड़ दीजिए।

 वहीं बिजली विभाग सप्लाई देकर अपनी पीठ थपथपा रहा है और शासन से लेकर प्रशासन तक सबको पता है कि बिजली की सप्लाई हो रही है।

 मुरली जोत मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यहां पर 12 महीना बिजली की वोल्टेज का यही हाल रहता है कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । ठंडी में तो काम चल जाता है लेकिन इस गर्मी में बच्चों, मरीजों,बुजुर्गों और महिलाओं की हालात बद से बदतर हो जाती है।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*