*उ.प्र.सरकार के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के फरमान को पलीता लगा रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी*

*कलाम द ग्रेट न्यूज सम्पादक जय शंकर*

*उ.प्र.सरकार के 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के फरमान को पलीता लगा रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी*

   जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के विद्युत अधिकारियों को आदेश दिया है वहीं पर आए दिन कहीं ना कहीं कोईना कोई कारण जरूर बन जाता है। 

हालांकि प्रचंडगर्मी में लोगों का बेहालतो है ही इस पर्सेंट गर्मी में खंबे में लगे तारों में गर्माहट के कारण आग लग जाती है  तार गर्म होकर के पिघलने लगते हैं बिजली बिल हो जाती है और चारों तरफ अंधेरे का सन्नाटा। 

हालांकि ऐशबागपीली कॉलोनी लाइट कटौती रात को घंटे-दो के लिए कट जाती है काटने के बाद लोगों का सोना लेटना हरा महो जाता है। इस समय उत्तर प्रदेश की प्रचंड गर्मी के कारण हालत खराब पेड़ पौधे व अन्य जीव जंतुओं के लिए हानिकारक होताजा रहा है। हालांकि हीट वेव के कारण ऐशबाग के पीली कॉलोनी मैं आग लगने की वजह से लाइट कट गई तत्काल में विद्युत विभाग ऑफिसमें सूचना दी गई लाइन मैंने लाइट काट दिया मैं जुड़ा हालमें लोग खड़े थे, जिस वक्त मनी नामके लड़के ने एक बाल्टीपानी लेकर तार में लगे आपको बुझाया। 

 आस-पास कोई नुकसान नहीं हुआ। 

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*