*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
*अज्ञात 60 वर्षीय व्यक्त का मिला शव*
बुधवार की सुबह क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्त का नग्नवस्था में शव मिला मौके की सूचना पाकर दरियाबाद पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अज्ञात शव की पहचान करने में जुट गई हालंकि अभी तक कोई सुराग हाथ नही लगा। पूरी खबर बाराबंकी थाना दरियाबाद के अंतर्गत मथुरानगर कनक विहारी धरम काटा के पास आम की बाग के किनारे अज्ञात लगभग 60 वर्षीय व्यक्त का शव मिला बता दे मतृक के पास से किसी प्रकार की को आईडी व पहचान पत्र न होने से शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -945328893, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*