तेज धूप और गर्मी की परवाह किए बिना शिक्षक दम्पती रोजाना यात्रियों को पिलाती है पानी*

*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्ट धर्मेंद्र यदव*

तेज धूप और गर्मी की परवाह किए बिना शिक्षक दम्पती रोजाना यात्रियों को पिलाती है पानी*

अलवर  इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राजगढ़ रेलवे स्टेशन से कोई यात्री प्यासा नहीं जाए, इसलिए तेज धूप और गर्मी की परवाह किए बिना शिक्षक दम्पती रोजाना यात्रियों को पानी पिला रहा है। अलवर जिले के पूनखर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा रमेश डाबला राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक रेल यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर आमजन को समाज सेवा का संदेश दे रहे हैं। उनके पति रमेश रैणी के भूलेरी स्कूल में लेक्चरर हैं। वह भी प्रतिदिन उनके साथ यात्रियों को पानी पिलाते हैं। 45 डिग्री से अधिक तापमान में भी बिना थके व रुके प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में पानी पिलाते हैं। गाड़ी के रुकते ही हाथ में पानी का जग लिए रेल यात्रियों की बोतल भरती हैं, रेल के अंदर बैठे बुजुर्गों को भी पानी

पिलाती हैं। Seema Ramesh Dabla प्रिंसिपल मैडम आप सभी को बहुत-बहुत आभार 💐👏

    कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*