*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
97210 711 75*
*रिंग रोड से प्रभावित किसान अपने मुआवजे के लिए सी आर ओ कार्यालय से करें संपर्क-जिलाधिकारी*
बस्ती 19 जून 24.
भूमि अधिग्रहण के संबंध में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर बस्ती भूमि आध्याप्ति विभाग ने जारी किया सूचना।
जिलाधिकारी ने बताया कि
बस्ती रिंग रोड के निर्माण में 8424 किसानों की भूमि को प्रभावित हो रही है जिसमें से 919 किसानों को लगभग 89 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है।
84 कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण में प्रभावित हो रहे 6672 किसानों में से 227 किसानों को लगभग 24.5 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है।
अयोध्या रिंग रोड के निर्माण में 626 किसानों की भूमि प्रभावित हो रही है जिसमें 531 किसानों को लगभग 55.49 करोड़ का मुआवजा मिल चुका है।
राम जानकी 1228 किसानों में से 996 किसानों को लगभग 13 करोड रुपए तक मुआवजा प्राप्त हो चुका है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए उनका प्रशासन हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि न्यायालय में लंबित मुक्त में और संबंधित काश्तकारों के बाहर होने की वजह से कुछ मुआवजा वितरण प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों के जमीन का मुकदमा लंबित है उनके मुकदमा के निस्तारण की उपरांत थी उनको मुआवजा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि किसान अपने मुआवजा के लिए सी आर ओ कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मुआवजा वितरण में तेजी लाया जाए जिससे मार्ग निर्माण में तेजी लाया जा सके।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*